DSP और सीआई के झगड़े का वीडियो हुआ वायरलः डीआईजी झगड़े को देखकर हुए हैरान, हो रही पुलिस की किरकिरी

Published : Nov 04, 2022, 01:23 PM ISTUpdated : Nov 04, 2022, 01:27 PM IST
DSP और सीआई के झगड़े का वीडियो हुआ वायरलः डीआईजी झगड़े को देखकर हुए हैरान, हो रही पुलिस की किरकिरी

सार

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में मानगढ़ धाम में पीएम नरेंद्र मोदी की जो सभा पूरी हुई थी उसके पहले ही पुलिस की दो ऊंचे पोस्ट पर पदस्थ डीएसपी और सीआई आपस में भिड़ गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया देखने के बाद डीआईजी भी हैरान हो गए।

बांसवाड़ा (banswara).  मानगढ़ धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में आजमन का जनसैलाब उमड़ा, तो वहीं इस जनसभा से पहले का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जो कि राजस्थान पुलिस की किरकिरी कर रहा है। बता दें कि जनसभा से पहले बीच रोड पर दो पुलिस के अधिकारियों में झगड़ा हो गया और एक पुलिस अधिकारी ने दूसरे पुलिस अधिकारी को धक्का दे दिया। इस पर वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव किया।

मानगढ़ धाम में पीएम मोदी की सभा के पहले का है वीडियो
जानकारी के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी की सभा से पहले डीएसपी विकेक सिंह राव और सीआई शैलेंद्र सिंह चौहान के बीच धक्का मुक्की हो गई। तो वहीं वहां खड़े एक शख्स ने यह पूरा घटनाक्रम अपने मोबाइल में कैद कर लिया। अब देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और राजस्थान पुलिस की साख पर एक बड़ा सवाल उठा रहा है। क्योंकि जब पुलिस के अधिकारी ही इस तरह का व्यवहार करेंगे तो अपने से नीचे वालों को क्या संदेश देंगे। बताया जा रहा है कि धक्का मुक्की के दौरान दोनों के बीच अभद्र भाषा का भी प्रयोग हुआ। 

पार्किंग जोन में रस्सी कसने की बात को लेकर हुआ विवाद, DIG हुए हैरान
बता दें कि मानगढ़ धाम यानि बांसवाड़ा की सभा की व्यवस्था के लिए राजस्थान के कई जिलों से पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। तो वहीं सभा शुरू होने से लगभग 1 घंटे पहले पार्किंग जोन में रस्सा जमा कराने की बात को लेकर यह सारा विवाद है। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों का कहना है कि डीएसपी के आदेश के बाद सीआई को गुस्सा आ गया था और यह धक्का मुक्की की नौबत आई। तो वहीं इस झगड़े का वीडियो वायरल होने के बाद डीआईजी भी हैरान है।

यह भी पढ़े- महिला IPS ने रची झूठी लूट की कहानी, बाइक से घटनास्थल पर पहुंचकर ऐसे जांची पुलिस की सतर्कता

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह
जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में