
चूरू (राजस्थान). चूरू जिले के सरदारशहर में तीन दिन पहले हुए सुसाइड़ केस में अब हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। हत्या की जो कहानी मृत महिला के भाई ने पुलिस को सुनाई है और जिन धाराओं में केस दर्ज कराया गया है वे बेहद खौफनाक हैं। पुलिस ने दहेज हत्या की धाराओं में केस दर्ज करने के बाद अब केस की जांच शुरु कर दी हैं। थानाधिकारी सतपाल विश्नोई ने कहा फिलहाल परिवार को पांबद किया है। उनके बयान दर्ज किए जाने हैं। पूछताछ के बाद ही इस केस में कुछ कहा जा सकता है।
पुलिस को बताया कि था कि पत्नी ने खुद की जान दी, 9 महीने के बेटे का गला काट दिया
पुलिस ने बताया कि सरदारशहर क्षेत्र में स्थित वार्ड नंबर 15 में रहने वाली आरती की मौत 29 जून को हुई थी। उसके नौ महीने का बेटा मोहन भी पास ही अचेत पडा था। पति रामलाल और ससुर सुगनराम मंदिर गए थे। सास घर पर मौजूद थी। 29 जून की रात को पुलिस को बताया गया कि रामलाल की पत्नी आरती ने उसकी मार्बल काटने वाली मशीन से बेटे की जान लेने की कोशिश की और फिर खुद की जान भी ले ली। पुलिस को घर से आरती का शव मिला था। बच्चे मोहन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
बिहार से आया भाई बोला, ससुराल ने काट दिया बहन को, दो साल से दहेज मांग रहे थे
उधर बिहार से रविवार को चूरू आए आरती के भाई हरिहर ने पुलिस को दूसरी बात बताई है। हरिहर ने पुलिस को बताया कि दो साल पहले आरती और रामलाल की शादी हुई थी। शादी के बाद लगातार दहेज मांग रहे थे। हम हमेशा हाथ जोडकर माफी मांगते रहते। उसके बाद नौ महीने पहले भांजे मोहन का जन्म हुआ तो एक लाख रुपए और पांच तोला सोना मांगा। हम नहीं दे सकी। अपनी हैसियत के अनुसार जलवा का कार्यक्रम कर दिया। लेकिन आरती को लगातार टॉर्चर किया जा रहा था। उसे धमकियां देते थे मारने की और मार ही दिया। हरिहर ने आरोप लगाया कि आरती का गला ग्राइंडर से काटकर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद इसे हादसे का रुप देेने के लिए भांजे को भी गंभीर चोट पहुंचाई है। पुलिस ने हरिहर की शिकयत पर रविवार रात केस दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें-मध्यप्रदेश के छतरपुर में बोरवेल में गिरा पांच साल का बच्चा, बचाव कार्य में लगी टीम
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।