धर्म के बीच की दूरियां मिटाने इस्लाम पढ़ेगा यह हिंदू युवा, इस्लामिक स्टडीज की प्रवेश परीक्षा में किया टॉप

यह हैं राजस्थान के अलवर के रहने वाले शुभम यादव। इन्होंने सेंट्रल यूनिवर्सिटीज ऑफ कश्मीर से इस्लामिक स्टडीज (Islamic Studies) की प्रवेश परीक्षा में टॉप करके सबको चौंका दिया है। शुभम भारत के पहले गैर मुस्लिम युवा हैं, जिन्होंने ऐसा कर दिखाया है। शुभम फिलहाल दिल्ली यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई कर रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 17, 2020 6:34 AM IST / Updated: Nov 17 2020, 12:05 PM IST

अलवर, राजस्थान. मौजूदा समय में विभिन्न धर्मों को लेकर जिस तरह से गलतफहमियां पैदा की जा रही हैं, वो स्थिति चिंताजनक है। खासकर इस्लाम को लेकर जिस तरह से भ्रांतियां पैदा की गई हैं, उससे सब वाकिफ हैं। हिंदू-मुस्लिम के बीच दूरियां मिटाने अलवर के एक हिंदू युवा ने इस्लामिक स्टडीज करने का फैसला किया। यही नहीं, उसने सेंट्रल यूनिवर्सिटीज ऑफ कश्मीर में इस्लामिक स्टडीज की प्रवेश परीक्षा दी और टॉप किया। यह हैं शुभम यादव। ये देश के पहले गैर कश्मीरी और गैर मुस्लिम युवा हैं, जिन्होंने टॉप करके सबको चौंका दिया है। शुभम अभी दिल्ली यूनिवर्सिटी से एलएलबी कर रहे हैं। वे सिविल सेवा में जाना चाहते हैं।

इस्लाम को जानने की उत्सुकता खींच लाई
शुभम कहते हैं कि दुनियाभर में इस्लामोफोबिया और धार्मिक धुव्रीकरण ने उन्हें इस धर्म को पढ़ने-समझने की ओर आकर्षित किया।  शुभम मानते हैं कि अगर दो धर्मों के बीच मेलभाव बढ़ाना है, तो परस्पर उन्हें समझाना जरूरी है। इस्लाम में रूढ़िवादिता अधिक है। वे इस्लामी अध्ययन सिर्फ मुसलमानों के बारें में जानने के लिए नहीं करने जा रहे, बल्कि इस्लामिक संस्कृति को जानना भी चाहते हैं।

Latest Videos

बता दें कि 29 अक्टूबर को सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर में इस्लामिक स्टडीज में मास्टर कोर्स के लिए अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। शुभम ने दर्शन शास्त्र से स्नातक किया है। शुभम के पिता प्रदीप यादव किराना की दुकान चलाते हैं। मां इंदुबाला इतिहास की टीचर हैं। 

यह भी पढ़ें

कभी कार्टूनिस्ट थे बाला साहेब ठाकरे, जानिए उनसे जुड़ीं वे 8 बातें, जो उन्हें बनाती हैं 'टाइगर ऑफ मराठा'

महाराष्ट्र में एक और साधु पर आधी रात आश्रम में घुसकर 7-8 लोगों ने किया चाकू से जानलेवा हमला

भाजपा का बड़ा ऐलान- पंजाब में 2022 विधान सभा चुनाव में सभी 117 सीटों पर अकेले लड़ेगी पार्टी

Share this article
click me!

Latest Videos

जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts