राजस्थान की चर्चित आईएएस अधिकारी टीना डाबी और प्रदीप गवांडे आज विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं। राजधानी जयपुर के फाइव स्टार होटल में दोनों का विवाह आज संपन्न होगा।
जयपुर. अपनी दूसरी शादी और हमसफर के लेकर पिछले एक महीने से चर्चा में आईं यूपीएससी टॉपर आईएएस टीना डाबी आज दुल्हन बनने जा रही हैं। वह अपने नए लाइफ पार्टनर आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी। दोनों अफसर जयपुर के एक पांच सितारा होटल में सात फेरे लेंगे। जिसमें दोनों के इस विवाह समारोह में वर और वधू पक्ष के सदस्य और खास दोस्त ही शामिल होंगे।
1 सप्ताह से टीना और प्रदीप सोशल मीडिया से बनाई दूरी
बता दें कि आईएएस टीना डाबी की यह दूसरी शादी है। दरअसल आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गवांडे इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। दोनों ने जल्द ही विवाह बंधन में बंधने की सूचना अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाली थी जिसके बाद देश भर में यह मामला चर्चा का विषय बन गया था। हालांकि पिछले 1 सप्ताह से टीना डाबी और प्रदीप गवांडे ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली है।
आईएएस अतहर आमिर खान से लिया था तलाक
इससे पहले टीना डाबी ने अपने बेचमैंट और यूपीएससी में दूसरा स्थान हासिल करने वाले जम्मू कश्मीर के अतहर आमिर खान से 2018 में शादी कर ली थी लेकिन बाद में दोनों के रिश्तो में कड़वाहट होते चली गई और फिर दोनों ने आपसी रजामंदी से जयपुर के पारिवारिक न्यायायलय में तलाक की अर्जी लगाई थी और बाद में दोनों का तलाक हो गया था। अतहर अली ने जहां अभी दूसरी शादी नहीं की है वही टीना डाबी अपने से 13 साल बड़े प्रदीप गवांडे से शादी करने जा रही हैं। प्रदीप गवांडे का भी ये दूसरा विवाह
कोरोना काल हुई थी दोनों की मुलाकात
दरअसल आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की मुलाकात कोरोना काल के दौरान हुई थी। दोनों की ड्यूटी स्वास्थ्य विभाग में लगाई गई थी। इस दौरान लगातार दोनों की मुलाकात और बातचीत के बीच पहले दोस्ती हुई इसके बाद प्रदीप गवांडे मे टीना डाबी को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था।
टीना डाबी की सेकंड लव स्टोरी का सीक्रेट
टीना डाबी एक के पहले पति और आईएएस अफसर अतहर आमिर खान ने शादी के कुछ सालों बाद ही आपसी सहमति से अलग होने का फैसला कर लिया। जहां टीना और अतहर के तलाक को आधिकारिक रूप से अगस्त 2021 में मंजूरी मिल गई थी। लेकिन तलाक से चार महीने पहले मई 2021 में टीना की लाइफ में प्रदीप की एंट्री हुई और दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं। दोनों राजस्थान हेल्थ डिपार्टमेंट में कार्य करते थे। पहले तो उनके बीच दोस्ती हुई, लेकिन फिर यही दोस्ती प्यार में बदल गई। देखते ही देखते दोनों एक साथ जयपुर के संग्रहालय में लंच करने के लिए जाने लगे। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे के बारे में काफी कुछ जाना और फिर शादी करने का सोचा।