चुनाव के दौरान जयपुर के बस्सी में बवाल, कई अफसरों की लगी दौड़, कई पुलिसवालें हुए चोटिल

Published : Aug 27, 2022, 05:52 PM IST
चुनाव के दौरान जयपुर के बस्सी में बवाल, कई अफसरों की लगी दौड़, कई पुलिसवालें हुए चोटिल

सार

राजस्थान के एक जिलें में छात्रसंघ चुनाव हारने के बाद हारे हुए प्रत्याशी ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर बवाल मचा दिया। जिसके कारण कई पुलिसवालें घायल हो गए। वहीं घटना के बाद जयपुर के कई आला अफसर मौके पर पहुंचे। कई लोगों को जेल में डाला गया है।

जयपुर. जयपुर से करीब 35 किलोमीटर दूर स्थित बस्सी में छात्रसंघ चुनाव के बाद हुई मतगणना के दौरान भारी बवाल हो गया।  करीब 1:30 बजे बस्सी के राजकीय कॉलेज में जब चुनाव परिणाम घोषित किए गए तो हारे हुए छात्र नेता ने जीते हुए छात्र नेता के ऊपर आरोप लगाए । साथ ही कॉलेज प्रशासन के ऊपर मिलीभगत के आरोप लगा दिए।  कुछ ही देर में उसने अपने समर्थकों को बुला लिया और उसके बाद जो बवाल मचा, उसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।  छात्र नेता के  समर्थकोई ने आते ही पुलिस पर पथराव कर दिया और कॉलेज में तोड़फोड़ कर दी।  पुलिस ने जब लाठियां भांजनी चाही तो इतने में और समर्थक आ गए उन्होंने पुलिस पर और ज्यादा पत्थर फेंके।
 
बड़ी मुश्किल से बची जान
चारों तरफ से घिरी हुई पुलिस जैसे तैसे अपनी जान बचा सकी। बाद में अन्य पुलिसकर्मियों को मौके पर बुलाया गया।  इस घटना की सूचना जब जयपुर में पुलिस अफसरों को लगी तो जयपुर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय से अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कैलाश विश्नोई समेत कई सीनियर आईपीएस मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की।

हारने के बाद समर्थको को बुला किया हंगामा
बताया जा रहा है कि बस्सी के राजकीय कॉलेज में विकास मीणा और महावीर शर्मा नाम के दो छात्र नेता अध्यक्ष पद के लिए खड़े हुए थे।  इनमें विकास मीणा 19 वोट से हार गया । विकास ने तुरंत रिकाउंटिंग की मांग कर दी। पहले तो कॉलेज प्रशासन आनाकानी करता रहा लेकिन बाद में जब जयपुर से निर्देश लिए तब दोबारा काउंटिंग की गई। इस काउंटिंग में भी विकास मीणा को 19 वोटों से हार ही मिली। महावीर शर्मा के जीते ही विकास ने अपने समर्थकों को मौके पर बुला लिया और बवाल कर दिया। बस्सी एसीपी मेंघचंद मीणा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक दर्जन से ज्यादा उपद्रवियों को काबू किया और उन्हें हवालात में बंद कर दिया।

 इस पूरी घटना के बाद अब राजकीय कॉलेज के आसपास भारी पुलिस जाब्ता लगा हुआ है। साथ ही कैमरे और अन्य माध्यमों से लोगों की तलाश की जा रही है उन्होंने पुलिस पर पथराव किया है। बताया जा रहा है कि इस पथराव में 4 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। जिनमें 2 पुलिसकर्मियों के सिर में पत्थर लगने से गंभीर चोट लगी है।

यह भी पढ़े- राजस्थान के सबसे बड़े गर्ल्स कॉलेज का हाल: चुनाव हारने के बाद रोने लग गई प्रत्याशी, पुलिसकर्मियों ने चुप कराया

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची
अलवर में शादी से पहले लड़की ने किया सुसाइड, मंगतेर की उस घटिया हरकत से दुखी थी