rajasthan weather:प्रदेश में नहीं थमेगा बारिश का दौर, आज भी जारी रहेगी भारी बरसात, जाने अपने जिलें का हाल

राजस्थान में मानसून ने फिर करवट बदल ली है। गुरुवार 21 जुलाई से प्रदेश में बारिश का माहौल कम होने वाला था, लेकिन यहां फिर से भारी बरसात के हालात बन रहे है। इस बारे में जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट भी जारी किया है।

जयपुर. राजस्थान में मौसम तंत्र एक बार फिर बदल गया है। इससे  गुरुवार को मानसून पर लगने वाला ब्रेक फिर हट गया है। ऐसे में प्रदेश में आज भी कई जिलों में झमाझम बारिश होगी। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र के अनुसार आज भी राजस्थान के अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा तथा उदयपुर संभागों तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभागों में कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ बारिश होगी। 
जो हल्की तो कहीं मध्यम व भारी गति से हो सकती है। वहीं, इसके बाद भी बारिश का क्रम प्रदेश में लगातार जारी रहेगा। नए  राजस्थान में नए परिसंचरण तंत्र के विकसित होने पर आने वाले दिनों में भी पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान के जिलों में अच्छी बरसात होने की संभावना बन रही है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान में हल्की व कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के येलो अलर्ट के अनुसार आज अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर व करौली के अलावा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर  व हनुमानगढ़ जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ भारी बारिश हो सकती है। जबकि पूर्वी राजस्थान के झुंझुनूं तथा पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर जिलों में मेघ गर्जन सहित हल्की बरसात होने की संभावना है। 

Latest Videos

कल यहां बरसे मेघ
इससे पहले मानसून बुधवार को भी कई जिलों में मेहरबान रहा। इस दौरान प्रदेश के दौसा, सीकर, अलवर, चूरू, धौलपुर, करौली व झुंझुनूं सहित कई जिलों में हल्की से भारी बारिश हुई। सीकर जिले में तो तेज बारिश से फतेहपुर में रेलवे अंडरपास के नीचे एक बस फंस गई, वहीं खंडेला में बरसाती पानी के बहाव में बाइक भी बह गई।

बीकानेर रहा सबसे गर्म
इधर, तापमान की बात करें तो बुधवार को सबसे ज्यादा तापमान बीकानेर में दर्ज हुआ। जो अधिकतम 38.2 डिग्री दर्ज हुआ। जबकि पूर्वी राजस्थान में सबसे अधिक तापमान सिरोही में 36.8 डिग्री दर्ज हुआ। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में भी प्रदेश में अच्छी बारिश की उम्मीद है। ऐसे में तापमान में ज्यादा बढ़ोत्तरी की संभावना बेहद कम है।

यह  भी पढ़े- Video: जानलेवा हुई राजस्थान में बारिश... गड्डे में समा गई स्कूल बस, तो तेज धार में बह गई यात्रियों से भरी बस

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी