Video: जानलेवा हुई राजस्थान में बारिश... गड्डे में समा गई स्कूल बस, तो तेज धार में बह गई यात्रियों से भरी बस

 सीकर जिले में बुधवार शाम को हुई तेज बरसात ने खंडेला व फतेहपुर को फिर पूरी तरह जलमग्न कर दिया। जहां फतेहपुर में मंडावा पुलिया पर देर शाम फिर यात्रियों से भरी एक बस फंसने से उसमें सवार दर्जनों लोगों की सांसे सकते में आ गई 

/ Updated: Jul 21 2022, 11:04 AM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क।  राजस्थान में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। जिसकी जद में आधे से भी ज्यादा प्रदेश आ चुका है। इस दौरान कई जिलों में तो बारिश आफत भी बन गई है। जहां बरसाती हादसों ने आमजन को दहशत में ला दिया है। इसी क्रम में सीकर जिले में बुधवार शाम को हुई तेज बरसात ने खंडेला व फतेहपुर को फिर पूरी तरह जलमग्न कर दिया। जहां फतेहपुर में मंडावा पुलिया पर देर शाम फिर यात्रियों से भरी एक बस फंसने से उसमें सवार दर्जनों लोगों की सांसे सकते में आ गई तो खंडेला में तेज बरसात के बहाव में एक बाइक सवार बह गया। बड़ी मुश्किल से दोनों जगह लोगों को बचाया जा सका। इसी तरह जोधपुर में मगरा पुंजला के रावला बेरा में तेज बारिश से सड़क चार फीट तक धंस गई। जिसमें एक स्कूली बस धंस गई। जिसमें घटना के वक्त मौजूद चालक- परिचालक सहित दो बच्चों की जान पर बन आई। चीख- पुकान सुनकर नजदीकी लोगों ने प्रशासन को घटना की जानकारी दी तो बाद में हाइड्रोलिक क्रेन से बस को निकाला गया। लेकिन, गड्ढा जस का तस रहने पर इसके बाद भी एक सिटी बस उसमें फंस गई।