35 साल के डॉक्टर ने 55 साल के सीनियर को जड़ दिए मुक्के, सीनियर ने भी दिया जवाब, वीडियो हुआ वायरल

 राजस्थान में जोधपुर जिलें में मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर झगड़ रहे थे दोनों। दोनों को कर दिया गया एपीओ। जोधपुर के सरकारी अस्पताल का वीडियो आया सामने। दोनो डॉक्टरोम को किया गया APO
 

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 13, 2022 3:04 PM IST

जोधपुर. जोधपुर में पावटा जिला अस्पताल में 2 सरकारी डॉक्टरों की मुक्केबाजी का वीडियो सामने आया है।  35 साल के जूनियर डॉक्टर ने अपने 55 साल के लिए डॉक्टर पर घूसे जड दिए। 55 साल के डॉक्टर ने भी बचाव किया बाद में दोनों पास ही रखें एक बेड पर गिर गए।  इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद दोनों के ऊपर कार्रवाई की गई है । दोनों डॉक्टर को एपीओ कर दिया गया है और उनका मुख्यालय जयपुर रखा गया है। 

पटवारी परिणाम के बाद कैंडिडेट सर्टिफिकेट बना रहे थे 
दोनों डॉक्टर दरअसल जोधपुर के पावटा जिला अस्पताल में पटवारी भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आए अभ्यर्थी अपना मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आए हुए थे।  मंगलवार दोपहर को दोनों डॉक्टर मरीजों को देखने के साथ ही उनके सर्टिफिकेट भी बना रहे थे, इस दौरान जूनियर डॉ मृदुल राठौड़ वहां से जाने लगे तो सीनियर डॉक्टर पंकज भट्ट ने उन्हें कहा कि आधी सर्टिफिकेट आप बना दो आधी मैं बना देता हूं ,ताकि जल्दी से काम निपटाया जा सके। इस पर भी राठौर नहीं माने और वे जाने लगे तो दोनों डॉक्टर के बीच में विवाद हुआ और विवाद के दौरान जूनियर ने सीनियर को घूसे जड़ दिए।  इस घटना का एक वीडियो सामने आया है इस वीडियो के सामने आने के बाद दोनों ही डॉक्टर को एपीओ कर दिया गया है। 

Latest Videos

वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक डॉक्टर उठकर जाने लगे थे दूसरे उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे थे । वर्क लोड ज्यादा था। सर्टिफिकेट बनाने के साथ-साथ मरीज भी आ रहे थे सभी को एक साथ निपटाया जा रहा था, लेकिन इस बीच में विवाद हो गया। 

 इस पूरी घटना के सामने आने के बाद दोनों ही डॉक्टर बचाव मुद्रा में आ गए हैं।  लेकिन दोनों को ही एपीओ कर दिया गया है और उन्हें जयपुर भेज दिया गया है।  अब  जोधपुर से हर रोज जयपुर आकर हाजिरी लगाएंगे और उसके बाद वापस जोधपुर के लिए रवाना होंगे । ऐसा उन्हें सुबह और दोपहर के समय दिन में दो बार करना पड़ेगा।

यह भी पढ़े- बीकानेर में पति पर पत्नी का कहर: क्रिकेट बैट से तोड़ दिए पैर, कंधे को किया बुरी तरह डैमेज

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev