
जयपुर। कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ऑमिक्रॉन (Omicron) के बीच राजस्थान (Rajasthan) में दशहत बढ़ गई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 27 नए केस मिले। जबकि एक सप्ताह बाद कोरोना से 2 मरीजों की मौत भी हुई हैं। राज्य में ओमिक्रॉन वैरिएंट के भी अब तक 17 केस हो गए हैं। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से जयपुर (Jaipur) आई फैमली के कोरोना पॉजिटिव के बाद अब यूक्रेन (ukraine) से जयपुर आई लड़की की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है। ऐसे में राजस्थान में बाहर से लोगों की आवाजाही से कोरोना संक्रमण का खतरा और ज्यादा बढ़ता जा रहा है। इससे पहले जयपुर में 9 ओमिक्रॉन पॉजिटिव मिल चुके हैं, जो अब निगेटिव हो चुके हैं।
राजस्थान में दो मरीजों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है। राजसमंद के सीएमएचओ डॉ. प्रकाश शर्मा ने बताया कि चुरू जिले में रविवार रात ही एक रेजीडेंट डॉक्टर की मौत हुई है और दूसरी 80 साल की बुजुर्ग महिला की मौत का मामला सामने आया है। सीएमएचओ ने बताया कि बुजुर्ग महिला काफी समय से बीमार थीं। डॉक्टरों ने रविवार को जब महिला की जांच करवाई तो रिपोर्ट पॉजिटिव मिली और अगले दिन सोमवार सुबह ही उन्होंने दम तोड़ दिया। राजस्थान में इस समय एक्टिव केसों की संख्या 265 से ज्यादा पहुंच गई है।
यहां मिले कोरोना संक्रमित
इधर, जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज से 4 संक्रमितों की जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट जारी हुई, जिसमें सभी ओमिक्रॉन पॉजिटिव निकले। इसमें 3 मरीज सीकर जिले के अजीतगढ़ के रहने वाले हैं। जो पिछले दिनों दक्षिण अफ्रीका से जयपुर आई फैमिली के संपर्क में आए थे। जबकि यूक्रेन से जयपुर आई लड़की की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है। मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा 8 केस हनुमानगढ़ में मिले। इसके अलावा जयपुर और बीकानेर में 7-7, गंगानगर, उदयपुर में 2-2 और चूरू में एक केस मिला है। वहीं, चूरू, राजसमंद में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। राजसमंद सीएमएचओ डॉ. प्रकाश शर्मा ने बताया कि कोरोना से 80 साल की महिला की मौत हो गई। ये महिला पिछले कई दिनों से बीमार थी और आईसीयू में भर्ती थी। चूरू जिले में भी सोमवार देर रात एक रेजीडेंट डॉक्टर की मौत का मामला सामने आया है।
यूक्रेन से आई लड़की भी पॉजिटिव
सेक्रेट्री हेल्थ एण्ड मेडिकल वैभव गालरिया ने बताया कि पिछले दिनों यूक्रेन से दुबई होते हुए जयपुर आई लड़की की जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। ये लड़की 6 दिसंबर को जयपुर पहुंची थी, तब एयरपोर्ट पर जांच के दौरान कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। लड़की असिम्प्टोमटिक थी, जिसे संदिग्ध मानते हुए आरयूएचएस में भर्ती करवाया था। दूसरे और तीसरे दिन लड़की की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी थी और उसके घर कोटा में उसे होम क्वारैंटाइन कर दिया था।
3 मरीज सीकर के अजीतगढ़ में भर्ती
3 ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज सीकर जिले के अजीतगढ़ स्थित सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती हैं। ये लोग दक्षिण अफ्रीका से जयपुर आई फैमिली से संपर्क में आए थे। सीएमएचओ सीकर डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि इन तीनों मरीजों की कोरोना रिपोर्ट आज निगेटिव मिली है और अब मंगलवार को उनकी दोबारा कोरोना जांच करवाई जाएगी। निगेटिव आने के बाद छुट्टी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि ये तीनों मरीज असिम्प्टोमटिक हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।