राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षाः भीड़ भरी बस में चढ़ते समय गिरा परीक्षार्थी, हुई ऐसी हालत की पहुंचा हॉस्पिटल

बस के ड्रायवर द्वारा अचानक बस चला देने से पुलिस भर्ती परीक्षा देने जा रहा अभ्यर्थी संतुलन खोकर गिर पड़ा और उसके दोनों पांव बस के पहिए के नीचे आने से कुचले। अभ्यर्थी को हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। 

Sanjay Chaturvedi | Published : May 14, 2022 10:47 AM IST

 
जयपुर.मामला जयपुर के मानसरोवर थाना इलाके का है, जहां राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने जा रहा एक अभ्यर्थी बस चालक की लापरवाही के चलते मौत के मुंह
तक पहुंच गया। घायल युवक परीक्षा भी नहीं दे पाया बल्कि परीक्षा सेंटर की जगह उसे अस्पताल पहुंचाना पड़ा।

कैसे हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि मान्यावास निवासी शिवराज सैनी का छोटा भाई कैलाश, जोधपुर स्थित सेंटर पर परीक्षा देने के लिए बदरवास बस स्टैंड पर खड़ा था। बस में सवारियां चढ़ रही
थी। वह भी अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। इस दौरान बस का कंडक्टर आया और उसने सवारियों को जल्दी जल्दी चढ़ने को कहा। कैलाश जैसे ही बस में चढ़ा ड्रायवर ने बस
चला दी। कैलाश का संतुलन बिगड़ा और वह  नीचे आ गिरा। नीचे गिरते ही उसके दोनो पैर बस के पिछले पहियों के नीचे कुचल गए। उसे बेहद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
कराया गया है। बस ड्रायवर और कंडक्टर के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। 

Latest Videos

गौरतलब है कि राजस्थान में आरक्षक के 19 लाख पदों  पर भर्ती के लिए 13 मई से परीक्षा का आयोजन किया गया है जो कि चार दिनों तक चलना है। जब से यह एग्जाम शुरू
हुई है तब से लेकर अब तक सीकर व अलवर में हुए अलग- अलग हादसों में छह अभ्यर्थियों की मौत हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें-राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा : चैकिंग के नाम पर शर्ट उतरवाए, टी-शर्ट को काटा, पैंट के बटन तक तोड़े

इसे भी पढ़ें-पुलिस-सरकार की अग्नि परीक्षा: 13 मई से राजस्थान में सबसे बड़ी परीक्षा, 19 लाख युवा 4 दिन देंगे एग्जाम

राजस्थान में सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा आज से: पुलिस कॉन्स्टेबल बनने 19 लाख युवा देंगे एग्जाम,नंगे पैर मिली एंट्री

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा : लेट हुई छात्रा तो नहीं मिली एंट्री, फूट-फूटकर रोई, मेरी लाइफ बर्बाद हो गई

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर