
जयपुर.मामला जयपुर के मानसरोवर थाना इलाके का है, जहां राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने जा रहा एक अभ्यर्थी बस चालक की लापरवाही के चलते मौत के मुंह
तक पहुंच गया। घायल युवक परीक्षा भी नहीं दे पाया बल्कि परीक्षा सेंटर की जगह उसे अस्पताल पहुंचाना पड़ा।
कैसे हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि मान्यावास निवासी शिवराज सैनी का छोटा भाई कैलाश, जोधपुर स्थित सेंटर पर परीक्षा देने के लिए बदरवास बस स्टैंड पर खड़ा था। बस में सवारियां चढ़ रही
थी। वह भी अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। इस दौरान बस का कंडक्टर आया और उसने सवारियों को जल्दी जल्दी चढ़ने को कहा। कैलाश जैसे ही बस में चढ़ा ड्रायवर ने बस
चला दी। कैलाश का संतुलन बिगड़ा और वह नीचे आ गिरा। नीचे गिरते ही उसके दोनो पैर बस के पिछले पहियों के नीचे कुचल गए। उसे बेहद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
कराया गया है। बस ड्रायवर और कंडक्टर के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।
गौरतलब है कि राजस्थान में आरक्षक के 19 लाख पदों पर भर्ती के लिए 13 मई से परीक्षा का आयोजन किया गया है जो कि चार दिनों तक चलना है। जब से यह एग्जाम शुरू
हुई है तब से लेकर अब तक सीकर व अलवर में हुए अलग- अलग हादसों में छह अभ्यर्थियों की मौत हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें-राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा : चैकिंग के नाम पर शर्ट उतरवाए, टी-शर्ट को काटा, पैंट के बटन तक तोड़े
इसे भी पढ़ें-पुलिस-सरकार की अग्नि परीक्षा: 13 मई से राजस्थान में सबसे बड़ी परीक्षा, 19 लाख युवा 4 दिन देंगे एग्जाम
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।