'10 जनपथ से' निकलेगा Rajasthan के सियासी भूचाल का 'हल', मीटिंग कैंसिल, अशोक गहलोत व सचिन पायलट Delhi तलब

राजस्थान में कांग्रेस सरकार के भीतरखाने में एक बार फिर भूचाल आया है। अशोक गहलोत व सचिन पायलट खेमा आमने सामने तो है ही, गहलोत समर्थक विधायक केंद्रीय नेतृत्व को भी चुनौती दे रहे हैं। राजस्थान इकाई में आपसी फूट भी उजागर सार्वजनिक हो चुकी है।

Dheerendra Gopal | Published : Sep 25, 2022 5:42 PM IST / Updated: Sep 25 2022, 11:37 PM IST

Rajasthan Political crisis: राजस्थान की सियासी तपिश अब 10 जनपथ तक पहुंच चुकी है। कांग्रेस आलाकमान के दो दूत अजय माकन व मल्लिकार्जुन खड़गे भी राजस्थान की सीएम कुर्सी का झगड़ा सुलझाने में असफल रहे। स्थितियां बिगड़ती देख रविवार की रात को होने वाली विधायक दल की मीटिंग को पर्यवेक्षकों ने कैंसल कर दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व सचिन पायलट को मनाने की कोशिशें नाकाम होने के बाद अब दोनों को दिल्ली दरबार में तलब किया गया है। उधर, बताया जा रहा है कि सीपी जोशी के आवास पर जुटे गहलोत खेमे के 70 से अधिक विधायकों को किसी होटल या रिसॉर्ट में रखा जा सकता है। यह अपनी पसंद के सीएम के लिए इस्तीफा की लगातार धमकी दे रहे हैं।

राजस्थान में दो साल बाद फिर से कांग्रेस विधायकों की होगी बाड़ाबंदी

Latest Videos

राजस्थान में कांग्रेस सरकार के भीतरखाने में एक बार फिर भूचाल आया है। अशोक गहलोत व सचिन पायलट खेमा आमने सामने तो है ही, गहलोत समर्थक विधायक केंद्रीय नेतृत्व को भी चुनौती दे रहे हैं। राजस्थान इकाई में आपसी फूट भी उजागर सार्वजनिक हो चुकी है। दो साल बाद यह दूसरी बार हो रहा है जब कांग्रेस के विधायकों की एक बार फिर बाड़ाबंदी हो सकती है। क्योंकि कांग्रेस की फूट का फायदा विपक्षी खेमा उठा सकता है।

केंद्रीय पर्यवेक्षक पहुंचे थे जयपुर

अशोक गहलोत को केंद्रीय राजनीति में कांग्रेस ला रही है। ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव में उनको अध्यक्ष चुना जा सकता है। ऐसे में यह साफ है कि उनको मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ सकता है। हालांकि, गहलोत लगातार यह दबाव बना रहे हैं कि उनके पास दोनों पद रहे। लेकिन राहुल गांधी के एक व्यक्ति-एक पद की नीति का कड़ाई से पालन करने के स्पष्ट संदेश के बाद वह अपने खेमे के किसी खास व्यक्ति को मुख्यमंत्री पद की कुर्सी दिलाना चाहते हैं। जबकि कांग्रेस नेतृत्व सचिन पायलट को इसके लिए उपयुक्त मान रहा। दो साल पहले ही दोनों के बीच के झगड़े को सुलझाने और पायलट को बगावत से रोकने के लिए नेतृत्व ने उनको आश्वस्त भी किया था। केंद्रीय नेतृत्व के आदेश पर अजय माकन व मल्लिकार्जुन खड़गे जयपुर में रविवार को पहुंचे थे। यह लोग दोनों नेताओं के आपसी झगड़े को सुलझाने के साथ साथ विधायकों से एक नाम पर सहमति बनाने के लिए थे। 

लेकिन नहीं बनी बात...

दरअसल, विधायक दल की मीटिंग के पहले ही अशोक गहलोत खेमे के विधायकों ने बागी तेवर अपना लिए। इन लोगों ने सीनियर मिनिस्टर शांति धारीवाल के आवास पर मीटिंग कर अशोक गहलोत या उनके खेमे के चेहरे के लिए मोर्चा खोल दिया। उधर, केंद्रीय पर्यवेक्षकों व अशोक गहलोत के बीच एक होटल में हुई वार्ता काफी तल्खी के साथ खत्म हुई। गहलोत मीटिंग छोड़कर चले गए और केवल सचिन पायलट के साथ मीटिंग हो सकी। 

विधायक इस्तीफा की धमकी के साथ पहुंचे सीपी जोशी के आवास

विधायक दल की मीटिंग के पहले गहलोत समर्थक विधायक, विधान सभा अध्यक्ष सीपी जोशी के आवास पर पहुंच गए। इन लोगों ने केंद्रीय नेतृत्व से अपनी बात मनवाने के लिए अपने इस्तीफा की पेशकश कर दी है। इन विधायकों की संख्या 70 से अधिक बताई जा रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि 90 से अधिक विधायक पहुंचे हैं। अब माना जा रहा है कि इन विधायकों से कोई दूसरा सौदेबाजी न कर सके इसलिए उनको अब किसी रिसॉर्ट या होटल में रखा जा सकता है।

विधायक दल की मीटिंग कैंसिल, नेता दिल्ली तलब

राजस्थान में कांग्रेस विधायकों के बगावती तेवर के बाद विधायक दल की मीटिंग को कैंसिल कर दी गई। दोनों पर्यवेक्षकों अजय माकन व मल्लिकार्जुन खड़गे को वापस आने को कह दिया गया है। यही नहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व सचिन पायलट को दिल्ली तलब किया गया है। माना जा रहा है कि दिल्ली में 10 जनपथ से कोई राह निकाली जाएगी। 

यह भी पढ़ें:

राजस्थान में सियासी भूचाल: अशोक गहलोत के समर्थक 90 से अधिक विधायकों ने दी इस्तीफा की धमकी...

शहीद भगत सिंह के नाम पर हुआ चंडीगढ़ एयरपोर्ट, पीएम मोदी के ऐलान के बाद पक्ष-विपक्ष सभी ने किया स्वागत

गोवा में अवैध ढंग से रहने वालों पर कसा शिकंजा, 20 बांग्लादेशी गिरफ्तार,भेजे जाएंगे वापस अपने देश

नीतीश कुमार ने सभी विपक्षी दलों को एकजुट होने का किया आह्वान, बोले-सब साथ होंगे तो वे हार जाएंगे

असम: 12 साल में उग्रवादियों से भर गए राज्य के जेल, 5202 उग्रवादी गिरफ्तार किए गए, महज 1 का दोष हो सका साबित

Share this article
click me!

Latest Videos

एक साथ 5 युद्ध कर रहे इजराइल के ताकत की INSIDE कहानी
PM Modi LIVE: हरियाणा के पलवल में एक सार्वजनिक बैठक
7000 km का सफर तय करेगी 'वायु वीर विजेता' कार रैली, 50 से अधिक वायु योद्धा लेंगे हिस्सा
LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई