सचिन पायलट ने राजस्थान सियासत पर तोड़ी चुप्पी, अशोक गहलोत की तारीफ कर खेला इमोशनल मास्टर कार्ड

राजस्थान में मचे सियासी घमासान के बीच अब दो दिनों बाद मुख्यमंत्री दावेदार माने जा रहे कांग्रेस नेता का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा-अशोक गहलोत जी मेरे पिता तुल्ह हैं वह मेरे लिए कुछ भी कह सकते हैं। वो राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते हैं तो खुशी होगी। 
 

जयपुर,  राजनीतिक बवाल मचा रहा हो और सोशल मीडिया की दखल नहीं हो....। ऐसा कैसे हो सकता है भला....। रविवार शाम से राजस्थान में हो रही राजनीतिक उठा पटक के बीच अब दोनो ही पक्षों के कार्यकर्ता और नेताओं ने सोशल मीडिया का सहारा लेना शुरु कर दिया हैं । दोनो ही गुट एक दूसरे के पुराने वीडियो फुटेज और बयान सामने लाकर एक दूसरे के पक्ष का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे है। 

सचिन को निक्कमा और नाकारा बता चुके हैं गहलोत... ये शब्द भी कह चुके
दरअसल सचिन पायलेट और अशोक गहलोत खेमे में कभी बनी ही नहीं। एक युवा और दूसरा तजुर्बा पक्ष ही कहलाता रहा। युवा और तजुर्बा पक्ष के नाम पर ही दोनो के नेता और समर्थक भी बटते रहे। अधिकतर युवा नेता सचिन के साथ दिखे तो खांटी और तजुर्बेकार नेता गहलोत के ही खेमे में रहे। जब सरकार बनी उसके बाद दोनो पक्षों में जो घमासान हुए तो उस दौरान तो सचिन पायलेट को सार्वजनिक मंच से गहलोत निकम्मा और नाकारा तक कह चुके। यहां तक कह चुके कि सचिन किसी काम के नहीं हैं। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। 

Latest Videos

उधर सचिन जुटाते रहे सहानूभूति, कहते रहे मेरे पिता जैसे हैं गहलोत 
उधर कई बार सार्वजनिक मंचों से बिना नाम लिए गहलोत के खिलाफ बयानबाजी करने वाले सचिन पायलेट के भी कछ वीडियो सोशल मीडिया पर अब डाले जा रहे हैं। ये वीडियो पुराने जरूर हैं लेकिन आज के सचिन पायलेट गुट के माहौल के हिसाब से सटीक बैठ रहे हैं। सचिन पायलेट ने कुछ महीनों पहले मीडिया के सवालों के जवाब मे कहा था कि गहलोत मेरे पिता तुल्य हैं, वे मुझे कुछ भी कह सकते हैं, डांट भी लगा सकते हैं। मुझे पता है कि वे मेरा बुरा नहीं चाहेंगे। अब वर्तमान में चल रहे माहौल के हिसाब से भी सोमवार को सचिन पायलेट का एक बयान आया कि मैं और पार्टी खुश होगी कि अशोक गहलोत राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते हैं तो, हमारी शुभ कामनाएं उनके साथ हैं।


यह भी पढ़ें-राजस्थान की राजनीति का मैन ऑफ द मैच कौन: गहलोत को नुकसान, पालयट के पास मौजूद हैं ये 5 विकल्प

यह भी पढ़ें-राजस्थान में सियासी भूचाल के बीच अब नया ट्विस्ट, अचानक प्रियंका गांधी की एंट्री...जानिए इसके मायने

यह भी पढ़ें-गहलोत vs सचिन पायलट: ...तो राजस्थान में BJP बना सकती है सरकार, 10 प्वाइंट में समझें अब आगे क्या होगा

यह भी पढ़ें-राजस्थान में सियासत पर क्यों चुप हैं सचिन पायलट, आखिर क्या है चुप्पी की वजह...बना रहे ये सीक्रेट प्लान

यह भी पढ़ें-विधायकों ने अजय माकन से कहा- सचिन नहीं बनें सीएम, 102 विधायक पायलट के खिलाफ

यह भी पढ़ें-राजस्थान के नए CM के लिए गहलोत गुट ने रखी शर्त, अजय माकन बोले- इससे अशोक गहलोत को होगा बड़ा नुकसान

Share this article
click me!

Latest Videos

एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान