बीजेपी विधायकों की नारेबाजी से नाराज स्पीकर सीपी जोशी ने उन्हें खूब खरी-खरी सुनाई। उन्होंने कहा कि सदन में एक बार जिस मुद्दे पर चर्चा हो जाती है, उस पर फिर से चर्चा नहीं होती है। रीट पर कल ही चर्चा हो चुकी है। आप जो परंपरा डाल रहे हो वह संसदीय परंपरा में काले अध्याय के रूप में याद रहेगी।
जयपुर : राजस्थान (Rajasthan) में रीट (REET) परीक्षा में धांधली का मुद्दे पर सड़क से सदन तक सियासत गरमाई हुई है। बजट सत्र के पांचवे दिन भी इसको लेकर सदन में भारी बवाल कटा। CBI जांच की मांग को लेकर बीजेपी (BJP) ने विधानसभा का घेराव किया तो सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नारेबाजी शुरू कर दी इसके बाद प्रश्नकाल में भी बीजेपी विधायकों ने जमकर हंगामा किया और जब स्पीकर की तरफ से परमिशन नहीं मिली तो वे वेल में उतर आए और विरोध करने लगे।
स्पीकर नाराज, सुनाई खरी-खरी
वहीं बीजेपी विधायकों की नारेबाजी से नाराज स्पीकर सीपी जोशी ने उन्हें खूब खरी-खरी सुनाई। उन्होंने कहा कि सदन में एक बार जिस मुद्दे पर चर्चा हो जाती है, उस पर फिर से चर्चा नहीं होती है। रीट पर कल ही चर्चा हो चुकी है। आप जो परंपरा डाल रहे हो वह संसदीय परंपरा में काले अध्याय के रूप में याद रहेगी, यदि आप मुझे कंपेल करेंगे तो यह बर्दाश्त नहीं होगा। आप संसदीय लोकतंत्र को कलंकित करेंगे तो मुझे कठोर निर्णय करना होगा।
इसे भी पढ़ें-राजस्थान विधानसभा में गूंजा रीट पेपर लीक का मुद्दा, बीजेपी विधायकों ने लहराई तख्तियां, सीबीआई जांच की मांग
बीजेपी विधायकों का वॉकआउट
उधर, शून्यकाल की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि रीट परीक्षा में हुई भारी धांधली की सीबीआई जांच जरूरी है। प्रदेश के लाखों युवाओं से धोखा हुआ है। इसके बाद बीजेपी विधायक सदन से बहिष्कार करके चले गए। सोमवार को भी बीजेपी ने सदन से बहिष्कार किया था। मंगलवार को भी बीजेपी का एक भी विधायक सदन में नहीं है।
इसे भी पढ़ें-REET पेपर लीक मामले में 100 लोगों की गिरफ्तारी: नहीं मिला 'मास्टरमाइंड', 20 सरकारी कर्मचारी सस्पेंड
सोमवार को हुई थी चर्चा
बता दें कि सोमवार को पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध को तोड़ने के लिए विधानसभा में रीट धांधली मुद्दे पर दो घंटे से ज्यादा चर्चा हुई थी जिसमें सरकार की ओर से मंत्री शांति धारीवाल और बीडी कल्ला ने पक्ष रखा तो वहीं बीजेपी की ओर से गुलाब चंद कटारिया और राजेंद्र राठौड़ ने सरकार को घेरा था। बीजेपी के उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा था कि रीट परीक्षा में लीक का खेल सरकार की जानकारी में हुआ है जिसके खिलाफ बीजेपी सदन से लेकर सड़क पर विरोध प्रदर्शन करेगी।
इसे भी पढ़ें-बड़े शातिर हैं 2 पुलिसवाले: रीट परीक्षा में पत्नियों को चालाकी से करा रहे थे नकल, पहले ले आए थे पेपर
इसे भी पढ़ें-जज्बे को सलाम: बेटी को जन्म देती ही ऐंबुलेंस से रीट परीक्षा देने पहुंची महिला, पलंग पर बैठ दिया एग्जाम