रीट परीक्षा में धांधली : सड़क पर हंगामा, सदन में संग्राम, पांचवे दिन भी विधानसभा की कार्यवाही बाधित

बीजेपी विधायकों की नारेबाजी से नाराज स्पीकर सीपी जोशी ने उन्हें खूब खरी-खरी सुनाई। उन्होंने कहा कि सदन में एक बार जिस मुद्दे पर चर्चा हो जाती है, उस पर फिर से चर्चा नहीं होती है। रीट पर कल ही चर्चा हो चुकी है। आप जो परंपरा डाल रहे हो वह संसदीय परंपरा में काले अध्याय के रूप में याद रहेगी।

Asianet News Hindi | Published : Feb 15, 2022 8:38 AM IST

जयपुर : राजस्थान (Rajasthan) में रीट (REET) परीक्षा में धांधली का मुद्दे पर सड़क से सदन तक सियासत गरमाई हुई है। बजट सत्र के पांचवे दिन भी इसको लेकर सदन में भारी बवाल कटा। CBI जांच की मांग को लेकर बीजेपी (BJP) ने विधानसभा का घेराव किया तो सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नारेबाजी शुरू कर दी इसके बाद प्रश्नकाल में भी बीजेपी विधायकों ने जमकर हंगामा किया और जब स्पीकर की तरफ से परमिशन नहीं मिली तो वे वेल में उतर आए और विरोध करने लगे।

स्पीकर नाराज, सुनाई खरी-खरी
वहीं बीजेपी विधायकों की नारेबाजी से नाराज स्पीकर सीपी जोशी ने उन्हें खूब खरी-खरी सुनाई। उन्होंने कहा कि सदन में एक बार जिस मुद्दे पर चर्चा हो जाती है, उस पर फिर से चर्चा नहीं होती है। रीट पर कल ही चर्चा हो चुकी है। आप जो परंपरा डाल रहे हो वह संसदीय परंपरा में काले अध्याय के रूप में याद रहेगी, यदि आप मुझे कंपेल करेंगे तो यह बर्दाश्त नहीं होगा। आप संसदीय लोकतंत्र को कलंकित करेंगे तो मुझे कठोर निर्णय करना होगा।

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-राजस्थान विधानसभा में गूंजा रीट पेपर लीक का मुद्दा, बीजेपी विधायकों ने लहराई तख्तियां, सीबीआई जांच की मांग

बीजेपी विधायकों का वॉकआउट
उधर, शून्यकाल की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि रीट परीक्षा में हुई भारी धांधली की सीबीआई जांच जरूरी है। प्रदेश के लाखों युवाओं से धोखा हुआ है। इसके बाद बीजेपी विधायक सदन से बहिष्कार करके चले गए। सोमवार को भी बीजेपी ने सदन से बहिष्कार किया था। मंगलवार  को भी बीजेपी का एक भी विधायक सदन में नहीं है।

इसे भी पढ़ें-REET पेपर लीक मामले में 100 लोगों की गिरफ्तारी: नहीं मिला 'मास्टरमाइंड', 20 सरकारी कर्मचारी सस्पेंड

सोमवार को हुई थी चर्चा
बता दें कि सोमवार को पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध को तोड़ने के लिए विधानसभा में रीट धांधली मुद्दे पर दो घंटे से ज्यादा चर्चा हुई थी जिसमें सरकार की ओर से मंत्री शांति धारीवाल और बीडी कल्ला ने पक्ष रखा तो वहीं बीजेपी की ओर से गुलाब चंद कटारिया और राजेंद्र राठौड़ ने सरकार को घेरा था। बीजेपी के उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा था कि रीट परीक्षा में लीक का खेल सरकार की जानकारी में हुआ है जिसके खिलाफ बीजेपी सदन से लेकर सड़क पर विरोध प्रदर्शन करेगी।

इसे भी पढ़ें-बड़े शातिर हैं 2 पुलिसवाले: रीट परीक्षा में पत्नियों को चालाकी से करा रहे थे नकल, पहले ले आए थे पेपर

इसे भी पढ़ें-जज्बे को सलाम: बेटी को जन्म देती ही ऐंबुलेंस से रीट परीक्षा देने पहुंची महिला, पलंग पर बैठ दिया एग्जाम

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
साल का सबसे बड़ा एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ में बिछा दी नक्सलियों की लाशें
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts