ऐसा दुश्मन भी न करें: राजस्थान में नहर में डूबने लगा दोस्त तो मरता छोड़ भागे साथी, लोग पहुंचे लेकिन देर हो गई

Published : Apr 13, 2022, 02:00 PM IST
ऐसा दुश्मन भी न करें: राजस्थान में नहर में डूबने लगा दोस्त तो मरता छोड़ भागे साथी, लोग पहुंचे लेकिन देर हो गई

सार

दोस्त अपने साथी को मरता छोड़ वहां से भाग निकले। उन्होंने पहले तो शोर मचाया लेकिन उसे बचाने की बजाय वहां से भाग निकले। जब तक लोग और गांव के अन्य लोग पहुंचे तब तक काफी देर हो चुकी थी और उसे बचाया नहीं जा सका।

श्री गंगानगर : राजस्थान (Rajasthan) के श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) जिले में नहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया था, इसी दौरान गहरे पानी में जाने से यह हादसा हो गया। जैसे ही इसकी खबर गांव वालों और परिजनों को लगी वे नहर किनारे पहुंच गए। पुलिस को तत्काल सूचना दी गई। युवक की तलाश काफी देर की गई और उसका शव मिला। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिवार वालों को उसे सौंप दिया।

इसे भी पढ़ें-Jharkhand: नदी में पानी भरने गए थे 7 बच्चे, तेज धार में बह गए, बारिश में चाल धंसने से मां-बेटी की जान गई

दोस्त को डूबता देख भागे साथी

जानकारी के मुताबिक हादसा मंगलवार रात के वक्त का है। एमडी घड़साना रजियासर का रहने वाले ख्यालीराम का 19 साल का बेटा मुकेश अपने तीन दोस्तों के साथ कंवरसेन लिफ्ट नगर में नहाने के लिए गया था। नहाते समय वह बीच नहर में चला गया और पानी ज्यादा होने के चलते वह डूबने लगा। उसे डूबता देख बाकी के साथी शोर मचाने लगे। उनकी आवाज सुनकर आस-पास के लोग वहां पहुंच गए लेकिन तीनों दोस्त वहां  से भाग निकले।

इसे भी पढ़ें-एक सेल्फी से 3 दोस्तों की मौत: 2 परिवार के इकलौते बेटे थे, एक की भाई के सामने गई जान और वो कुछ नहीं कर सका

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इसके बाद परिजन और गांव वाले भी पहुंच गए। पुलिस को सूचना दी गई। गोताखोरों के साथ पुलिस की टीम वहां पहुंची और उसकी तलाश करने लगी। गोताखोर नहर में उसे ढूंढते रहे। काफी देर तलाश करने के बाद गोताखोरों को उसका शव मिला। इसके बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम फैल गया है।

इसे भी पढ़ें-महापर्व में छाया मातम: मां के साथ छठ पूजा में गए 4 बच्चों की मौत, किसी को भनक तक नहीं और थम गईं सांसे

इसे भी पढ़ें-जयकारों के बीच मातम की चीखें: दुर्गा मां की विदाई में गए थे, देखते ही देखते एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची