ऐसा दुश्मन भी न करें: राजस्थान में नहर में डूबने लगा दोस्त तो मरता छोड़ भागे साथी, लोग पहुंचे लेकिन देर हो गई

दोस्त अपने साथी को मरता छोड़ वहां से भाग निकले। उन्होंने पहले तो शोर मचाया लेकिन उसे बचाने की बजाय वहां से भाग निकले। जब तक लोग और गांव के अन्य लोग पहुंचे तब तक काफी देर हो चुकी थी और उसे बचाया नहीं जा सका।

Asianet News Hindi | Published : Apr 13, 2022 8:30 AM IST

श्री गंगानगर : राजस्थान (Rajasthan) के श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) जिले में नहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया था, इसी दौरान गहरे पानी में जाने से यह हादसा हो गया। जैसे ही इसकी खबर गांव वालों और परिजनों को लगी वे नहर किनारे पहुंच गए। पुलिस को तत्काल सूचना दी गई। युवक की तलाश काफी देर की गई और उसका शव मिला। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिवार वालों को उसे सौंप दिया।

इसे भी पढ़ें-Jharkhand: नदी में पानी भरने गए थे 7 बच्चे, तेज धार में बह गए, बारिश में चाल धंसने से मां-बेटी की जान गई

दोस्त को डूबता देख भागे साथी

जानकारी के मुताबिक हादसा मंगलवार रात के वक्त का है। एमडी घड़साना रजियासर का रहने वाले ख्यालीराम का 19 साल का बेटा मुकेश अपने तीन दोस्तों के साथ कंवरसेन लिफ्ट नगर में नहाने के लिए गया था। नहाते समय वह बीच नहर में चला गया और पानी ज्यादा होने के चलते वह डूबने लगा। उसे डूबता देख बाकी के साथी शोर मचाने लगे। उनकी आवाज सुनकर आस-पास के लोग वहां पहुंच गए लेकिन तीनों दोस्त वहां  से भाग निकले।

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-एक सेल्फी से 3 दोस्तों की मौत: 2 परिवार के इकलौते बेटे थे, एक की भाई के सामने गई जान और वो कुछ नहीं कर सका

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इसके बाद परिजन और गांव वाले भी पहुंच गए। पुलिस को सूचना दी गई। गोताखोरों के साथ पुलिस की टीम वहां पहुंची और उसकी तलाश करने लगी। गोताखोर नहर में उसे ढूंढते रहे। काफी देर तलाश करने के बाद गोताखोरों को उसका शव मिला। इसके बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम फैल गया है।

इसे भी पढ़ें-महापर्व में छाया मातम: मां के साथ छठ पूजा में गए 4 बच्चों की मौत, किसी को भनक तक नहीं और थम गईं सांसे

इसे भी पढ़ें-जयकारों के बीच मातम की चीखें: दुर्गा मां की विदाई में गए थे, देखते ही देखते एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
गाड़ी पर क्या-क्या नहीं लिखवा सकते हैं? जान लें नियम
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
Chhath Puja 2024: नहाय खाय से लेकर सूर्योदय अर्घ्य तक, जानें छठ पूजा की सही डेट