जोधपुर में हुए दंगों की परेशानी अभी थमी नहीं, अब स्वर्णकार समाज ने दिया 15 मई का अल्टीमेटम

 समाज का दावा- हमारे युवा बाहर नहीं आते तो करोडों का सामान लूट लिया जाता, फुटेज देने के बावजूद पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही।

Sanjay Chaturvedi | Published : May 13, 2022 3:14 PM IST / Updated: May 13 2022, 08:48 PM IST

जोधपुर. ईद के दिन भीतरी शहर के सुनारों के मोहल्लों में हुए बवाल में सबसे ज्यादा टारगेट स्वर्णकार समाज को बनाया गया। उनकी दुकानों पर तलवारें चलाई गई। समाज का दावा है कि भीड़ ने दुकान लूटने तक का प्रयास किया, क्योंकि उस दिन अक्षय तृतिया थी। उस दिन सभी दुकानों में करोड़ों का माल था। उस समय अपने दुकान व घर की रक्षा के लिए सामने आने वाले लोगों को पुलिस अब निशाना बना रही है। समाज में आक्रोश है। उन्हें गुंडों की तरह पकड़ा जा रहा है। यह आरोप जोधुपर सर्व स्वर्णकार समाज ने लगाया है। 

पुलिस के चक्कर लगा रहे लेकिन नहीं हो रही कोई सुनवाई...

Latest Videos

स्वर्णकार समाज ने कहा- बीते 7 दिनों से पुलिस के चक्कर लगाकर थक चुके हैं। समाज मीडिया को अपना दर्द बताया। आए। उन्होंने आरोप लगाया कि हम पुलिस को फुटेज दिए हैं, इसके बावजूद एफआईआर दर्ज नहीं हो रही है।  हमारे समाज के युवाओं में खौफ है। जबकि उन्होंने सिर्फ उनके घर व संस्थानों पर हुए हमले के दौरान अपना बचाव किया था। फिर भी उन्हें आरोपी बना दिया गया है। एक कारिगर जो अपनी दुकान पर काम कर रहा था, उस पर हमला हुआ। उसके दुकान में 2 किलो सोना था। अगर वह बचाव नहीं करता तो लूट हो जाती। उस व्यक्ति को हत्या के प्रयास के आरोप में बंद कर दिया गया। युवाओं को हर दिन फोन कर थाने बुलाकर प्रताडित किया जा रहा है।

न्याय ना मिला तो 15 मई को होगा प्रदर्शन

समाज के लोगों ने बताया कि हमने इसको लेकर शहर विधायक मनीषा पंवार से भी बात की। उनके आश्वासन के बावजूद पुलिस की दमनात्मक कार्रवाई जारी है। पुलिस कश्मिनर से भी मिले हैं। समाज ने कहा- अगर ऐसे ही हालात रहे तो पूरे जोधपुर संभाग में 15 मई को ज्वलेर्स अपनी दुकानें बंद रखेंगे। नई सड़क चौराहों पर प्रदर्शन करेंगे। जनता को सभी सबूत दिखाएंगे और पीड़ितों को भी लेकर आएंगे।

क्या है पूरा मामला...

गौरतलब है कि ईद की नमाज के बाद जालोरी गेट पर हुए उपद्रव के बाद भीड़ भीतरी शहर में आ गई। इस दौरान सर्वाधिक निशाना सुनारों के मोहल्ले में लोगों को बनाया गया। भीड़ के हाथ में तलवारें, चाकू थे। एक युवक की पीठ में चाकू भी यहीं मारा गया था। इस दौरान जो लोग बचाव में आगे आए, उनको पुलिस अब पकड़कर आरोपी बना रही है।

इसे भी पढ़े- जोधपुर में चाकूबाजी : कर्फ्यू के बीच युवक पर हमला, कहीं शहर की शांति बिगाड़ने की साजिश तो नहीं

इसे भी पढ़ें-'जोधपुर हिंसा के पीछे PFI तो नहीं, CBI जांच हो तो होगा दूध का दूध, पानी का पानी', केंद्रीय मंत्री का हमला

जोधपुर हिंसाः दो घंटे की ढील में लोग खरीददारी के निकले, कर्फ्यू को लेकर बोली ये बड़ी बात

Share this article
click me!

Latest Videos

Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया
Pune Helicopter Crash: पुणे में उड़ान भरते ही क्रैश हो गया हेलीकॉप्टर, जानें क्या है हादसे की वजह
Congress LIVE: अभिषेक सिंघवी और श्री जयराम रमेश द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग।
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
ईरान के किस नेता को अब मौत की नींद सुलाने जा रहा इजराइल, ये है वो नाम