
भरतपुर. डिजिटल जमाने में ऑनलाइन ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। थोड़ी सी असावधानी से लोगों के खातों से हजारों, लाखों रुपए चुटकियों में पार हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हाल ही में भरतपुर शहर के सहयोग नगर क्षेत्र का सामने आया है। एक व्यक्ति यूट्यूब पर ऑनलाइन था और उसने अपनी स्क्रीन शेयर कर दी, जिसके बाद उसे एक ओटीपी मैसेज किया गया और उसके बाद उसका एप्लीकेशन हैक कर खाते से 45,747 रुपए उड़ा दिए। अब पीड़ित ने मथुरा गेट थाने में ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज कराया है।
इसे भी पढ़ें-साथ जीने-मरने की खाईं कसमें, फिर दूसरे दिन टुकड़ों में मिली लाश, दिल दहला गई राजस्थान की ये खतरनाक लव स्टोरी
लाइव यूट्यूब से हैकर ने उड़ा लिए पैसे
शहर के सहयोग नगर निवासी संजय गर्ग पुत्र रामचरण गर्ग ने मथुरा के पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है कि 20 मार्च को रात 9.20 बजे वह अपने यूट्यूब पर लाइव था। इस दौरान पीड़ित ने अपनी मोबाइल स्क्रीन शेयर कर दी इसके बाद मोबाइल नंबर 6378482443 पर एक ओटीपी भेजा गया। पीड़ित उस समय लाइव था, जिसकी वजह से आरोपी ने उसका ओटीपी पढ़ लिया और पीड़ित का एप्लीकेशन हैक कर लिया।
इसे भी पढ़ें-राजस्थान में इंसानियत शर्मसार:मालकिन का नहाते बनाया Video, रोज करता रेप, 8 लाख भी लिए, फिर जो किया उससे टूट गई
45 हजार रुपए की लगी चपत
पीड़ित संजय गर्ग ने रिपोर्ट में लिखा है कि एप्लीकेशन हैक होते ही उसके आईडी से 45,747 रुपए आरोपी ने अपने एप्लीकेशन आईडी में ट्रांसफर कर लिए। एप्लीकेशन हैक कर रुपए ट्रांसफर करने वाले आरोपी की मोबाइल नंबर 7878463706 हैं। पीड़ित की शिकायत पर मथुरा गेट पुलिस थाने में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें-ऐसा दुश्मन भी न करें: राजस्थान में नहर में डूबने लगा दोस्त तो मरता छोड़ भागे साथी, लोग पहुंचे लेकिन देर हो गई
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।