उदयपुर हत्याकांड में फ्रंट फुट पर आए बीजेपी नेता कटारिया, रियाज मोहम्मद के साथ आई फोटो का बताया सच

उदयपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी रियाज मोहम्मद के साथ बीजेपी नेता गुलाबचंद कटारिया की फोटो वायरल हो रही है। कांगेस ने इसके बहाने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है। वहीं अब कटारिया ने जवाबी हमला बोला है।
 

जयपुर. उदयपुर के कन्हैया लाल हत्याकांड के मामले में अभी नया मोड़ आया है।  इससे संबंधित जांच एनआईए कर रही है।  अब तक 8 लोगों को पकड़ा जा चुका है। लेकिन दो दिन पहले इस केस से संबंधित कुछ फोटो वायरल होने के बाद अब भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया ने जवाबी हमला बोला है।  दरअसल 2 दिन पहले कन्हैयालाल के हत्यारे रियाज की फोटो भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाब चंद कटारिया के साथ वायरल हुई थी । इन फोटो के वायरल होने के बाद दिल्ली तक बवाल मच गया था।  कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इसे भाजपा की साजिश तक बता दिया था । उसके बाद भाजपा हेड क्वार्टर राजस्थान में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों ने बैठक कर इसे झूठ बताया था । 

आज यह बोले गुलाब चंद कटारिया
 आज इस पूरे मामले को लेकर गुलाबचंद कटारिया ने एक वीडियो जारी किया है।  वीडियो के माध्यम से बताया गया है कि उनके साथ रियाज की जो फोटो वायरल की जा रही है वह एक तरह से फैब्रिकेटेड है।  ऐसा लग रहा है कि इस फोटो को बाद में उस जगह चिपकाया गया है।  कटारिया ने कहा कि भाजपा का अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा का अभिन्न अंग है।  समय-समय पर होने वाले कार्यक्रमों में नेता लोग शामिल होते रहते हैं। इसी तरह का यह कोई कार्यक्रम रहा होगा।  लेकिन अब देखने में लग रहा है कि यह फोटो फैब्रिकेटेड है । इसे वायरल करने के लिए इस तरह से पेश किया गया है।  कटारिया ने कहा कि उन्होंने इस पूरे मामले की उचित जांच के लिए उदयपुर एसपी को भी पत्र लिखा है।  जल्द ही इस पूरे मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं । 

Latest Videos

कांग्रेस ने कटारिया को आड़े हाथों लिया 
गौरतलब है कि इस फोटो के वाययल होने के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शामिल प्रताप सिंह खाचरियावास, शांति धारीवाल समेत कई नेताओं ने गुलाबचंद कटारिया को आड़े हाथों लिया था।

यह भी पढ़ें-कन्हैयालाल की हत्यारों ने फैक्ट्री में बनाया था खास चाकू, अरब देशों से फंडिंग-स्लीपर सेल की देते थे ट्रेनिंग

यह भी पढ़ें-उदयपुर हत्याकांड: जयपुर से आई बड़ी खबर, इनकी मदद से ही हुआ था टेलर कन्हैयालाल का मर्डर...

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi