
सीकर. राजस्थान के उदयपुर जिले में कन्हैयालाल के नृशंस हत्याकांड के संबंध में एक ओर गिरफ्तारी हुई है। सीकर जिले की अजीतगढ़ थाना पुलिस ने ढाणी मेहता निवासी रामधन यादव पुत्र माठूराम यादव को गिरफ्तार किया है। जिसने कन्हैया हत्याकांड के आरोपियों की हत्या करने वालों को एक लाख रुपए का इनाम दिये जाने की घोषणा की थी। जो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की गई थी। पोस्ट को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे वाली मानते हुए पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। जिसका मोबाइल जब्त कर उसके फेसबुक अकाउंट व अन्य पोस्ट की जांच की जा रही है।
इनाम के साथ किया सुरक्षा का दावा
थानाधिकारी सुनिल जांगिड़ ने बताया कि आरोपी रामधन ने उदयपुर हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल की थी। जिसमें उसने कन्हैया के हत्यारों को जान से मारने वाले को एक लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी। साथ में हत्या करने वाले को पारिवारिक सुरक्षा देने की गारंटी भी दी। पोस्ट प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे वाली होने की वजह से आरोपी के खिलाफ तुरंत एक्शन लिया गया। रविवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 153 क व 505 में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
उदयपुर में दुकान में घुसकर की थी हत्या
गौरतलब है कि उदयपुर में टेलर का काम करने वाले कन्हैयालाल की मंगलवार को जिहादी मानसिकता वाले मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी। दुकान में घुसकर हत्या के बाद दोनों फरार हो गए थे। जिन्हें बाद में राजसमन्द से गिरफ्तार किया गया। दो अन्य सहयोगियों के साथ दोनों को दो दिन पहले जयपुर में एनआईए कोर्ट में पेश किया गया। जहां से चारों को दस दिन की रिमांड पर सौंपा गया है। हत्या को राजस्थान सहित देशभर में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।