उदयपुर कन्हैया हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, जिसने हत्यारों का कत्ल करने पर रखा था एक लाख का इनाम

उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड के संबंध में पुलिस ने एक और युवक को गिरफ्तार किया है। यह वही युवक है जिसने कन्हैया हत्याकांड के आरोपियों की हत्या करने वालों को एक लाख रुपए का इनाम दिये जाने की घोषणा की थी। 

सीकर. राजस्थान के उदयपुर जिले में कन्हैयालाल के नृशंस हत्याकांड के संबंध में एक ओर गिरफ्तारी हुई है। सीकर जिले की अजीतगढ़ थाना पुलिस ने ढाणी मेहता निवासी रामधन यादव पुत्र माठूराम यादव को गिरफ्तार किया है। जिसने कन्हैया हत्याकांड के आरोपियों की हत्या करने वालों को एक लाख रुपए का इनाम दिये जाने की घोषणा की थी। जो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की गई थी। पोस्ट को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे वाली मानते हुए पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। जिसका मोबाइल जब्त कर उसके फेसबुक अकाउंट व अन्य पोस्ट की जांच की जा रही है।

इनाम के साथ किया सुरक्षा का दावा
थानाधिकारी सुनिल जांगिड़ ने बताया कि आरोपी रामधन ने उदयपुर हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल की थी। जिसमें उसने कन्हैया के हत्यारों को जान से मारने वाले को एक लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी। साथ में हत्या करने वाले को पारिवारिक सुरक्षा देने की गारंटी भी दी। पोस्ट प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे वाली होने की वजह से आरोपी के खिलाफ तुरंत एक्शन लिया गया। रविवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 153 क व 505 में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Latest Videos

उदयपुर में दुकान में घुसकर की थी हत्या
गौरतलब है कि उदयपुर में टेलर का काम करने वाले कन्हैयालाल की मंगलवार को जिहादी मानसिकता वाले मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी। दुकान में घुसकर हत्या के बाद दोनों फरार हो गए थे। जिन्हें बाद में राजसमन्द से गिरफ्तार किया गया। दो अन्य सहयोगियों के साथ दोनों को दो दिन पहले जयपुर में एनआईए कोर्ट में पेश किया गया। जहां से चारों को दस दिन की रिमांड पर सौंपा गया है। हत्या को राजस्थान सहित देशभर में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें-कन्हैयालाल की हत्यारों ने फैक्ट्री में बनाया था खास चाकू, अरब देशों से फंडिंग-स्लीपर सेल की देते थे ट्रेनिंग

यह भी पढ़ें-उदयपुर हत्याकांड: जयपुर से आई बड़ी खबर, इनकी मदद से ही हुआ था टेलर कन्हैयालाल का मर्डर...

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद