कन्हैयालाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा: हत्यारों से पाकिस्तानी हैंडलरों ने कहा था ऐसा धमाका करो देश हिल जाए

राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या करने वाले आरोपियों को आज जयपुर की एनआईए कोर्ट मेें पेश किया गया है। पूछताछ के दौरैान  रियाज और होस मोहम्मद के बार में रोजाना चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 2, 2022 6:28 AM IST / Updated: Jul 02 2022, 12:18 PM IST

उदयपुर (राजस्थान). उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या के बाद पूरे भारत में बवाल मचा हुआ है। क्योंकि जिस बर्बर तरीके से मर्डर किया गया था उससे मृतक के परिवार ही नहीं, देश के लाखों की लोगों की मांग है ऐसे राक्षसों को फांसी के फंदे पर लटक दिया जाए। इस हत्याकांड को लेकर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब पूछताछ के दौरान एनआईए टीम ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। कन्हैया की हत्या करने वाले आरोपी रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद को लगातार पाकिस्तान हैंडलर ब्रेन वॉश कर रहे थे। वह उकसाते हुए कहते थे कि भारत में ऐसा कोई बड़ा धमाका करो, जिससे पूरा देश दहल जाए। 

पाकिस्तानी हैंडलर सलमान हैदर और अबू इब्राहिम आए सामने
दरअसल, एनआईए टीम की शरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी रियाज और गौस मोहम्मद लगातार पाकिस्तान हैंडलरों के संपर्क में थे। नूपुर शर्मा के बयान के बाद पाकिस्तानी हैंडलरों ने दोनों आरोपियों से कहा था कि कुछ ऐसा बड़ा प्लान करों जिससे पूरे देश में खलबली मच जाए। खुफिया एजेंसी से जो इनपुट सामने आए हैं, उसके मुताबिक, पाकिस्तानी हैंडलर सलमान हैदर और अबू इब्राहिम ने उदयपुर के टेकर कन्हैया लाला की हत्या करने का पूरा प्लान बनाया था। इन्होंने ही दोनों हत्यारों को इस वरादात को बेरहमी से आंजाम देने के लिए उकसाया था। वह लगातार इनका ब्रेन वॉश कर रहे थे।

पेशी के चलते छावनी बना दी गई, जयपुर की एनआईए कोर्ट
बता दें कि शनिवार सुबह-सुबह जयपुर शहर में आज कन्हैया के हत्यारों को एनआईए कोर्ट में पेश किया गया है। इससे पहले आरोपियों को एटीएस कार्यालय लेकर जाया गया। वहां से एनआईए कोर्ट में पेश किया जाएगा। दो आरोपी गौस और रियाज को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से लाया गया है तो दो अन्य जो इनकी मदद कर रहे थे आफिस और मोहसीन को उदयपुर से जयपुर लाया गया है। जयपुर में ही आज पेशी के दौरान वकील हंगामा नहीं कर दें इसे लेकर भी तैयारी की गई है। कोर्ट में हथियारो समेत जवान लगाए गए हैं। ताकि पेशी के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं हो। पूरे कोर्ट में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया। यानि अदालत परिसर को छाबनी में तब्दील किया गया है।  

ऐसे हुई थी कन्हैयाल लाल की हत्या....
बता दें कि मंगलवार को आरोपी रियाज और गोस मोहम्मद ने उदयपुर में मौजूद टेलर कन्हैया लाल की दुकान में घुसे थे। अंदर जाते ही उन्होंने कपड़ सिलवाने का बहना बनाया। इतना ही नहीं दोनों नाप तक देने लगे। तभी अचानक पीछे खड़े एक हत्यारे खंजर से हमला कर दिया। तो वहीं दूसरा इसका वीडियो बनाता रहा। इतने भयानक तरीके से दनादान वार किए की टेल की ऑन द स्पॉट उसकी मौत हो गई। इस घटना को अंजाम नुपुर शर्मा के समर्थन में फेसबुक पोस्ट करने के चलते दिया गया है।

यह भी पढ़ें-कन्हैयालाल की हत्यारों ने फैक्ट्री में बनाया था खास चाकू, अरब देशों से फंडिंग-स्लीपर सेल की देते थे ट्रेनिंग

यह भी पढ़ें-उदयपुर हत्याकांड: जयपुर से आई बड़ी खबर, इनकी मदद से ही हुआ था टेलर कन्हैयालाल का मर्डर...

 

यह भी पढ़ें-उदयपुर में कन्हैयालाल पंचतत्व में विलीनः वो तस्वीरें जिन्होंने सबको रुलाया, बेसुध होकर सड़क पर गिरी महिला

यह भी पढ़ें- कन्हैयालाल के हत्यारों ने 2014 में करांची से ली थी ट्रेनिंग, सामने आया पाकिस्तानी कनेक्शन 

Share this article
click me!