उदयपुर में हुई तालिबानी घटना के तीसरे दिन आज गुरुवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मृतक कन्हैयालाल के परिवार से मिलने के लिए जाएंगे। वहीं उदयपुर में गुरुवार को तीसरे दिन भी कर्फ्यू रहेगा और पूरे प्रदेश में इंटरनेट बंद रहेगा।
उदयपुर (राजस्थान). उदयपुर में दिनदहाड़े टेलर कन्हैयालाल की बेरहमी से हुई हत्या का आज तीसरा दिन है। पूरे शहर में तनाव का माहौल बना हुआ है, प्रदेशभर में इंटरनेट भी बंद है। वहीं आज भी कर्फ्यू रहेगा। इसी बीच आज गुरुवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मृतक कन्हैया के परिवार से मिलने के लिए उदयपुर जाएंगे। सीएम के साथ गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव, डीजीपी एमएल लाठर भी आएंगे।
दोनों बेटों को सरकारी नौकरी और 50 लाख का ऐलान
मुख्यमंत्री मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना प्रदान करेंगे। इससे पहले सीएम ने परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का एलान किया है। इसके साथ ही कन्हैयालाल के दोनों बेटों को सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की है।
सीएम गहलोत ने राज्य के सभी दलों के साथ की मीटिंग
वहीं सीएम गहलोत ने उदयपुर की घटना को लेकर कल शाम मुख्यमंत्री आवास पर शाम 6 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई। गहलोत ने कहा- तनावपूर्ण माहौल में दलों को राजनैतिक विचारधारा को छोड़कर समाज में शांति एवं भाईचारा कायम रखने के प्रयास कराने चाहिए। प्रदेशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि जिस तरह पोक्सो एक्ट के कई प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों को सजा दिलाई, उसी तरह उदयपुर सहित अन्य मामलों में भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सीएम गहलोत बोले-उदयपुर की घटना धार्मिक नहीं, आतंकी घटना है
वहीं सीएम ने कहा-उदयपुर की घटना धार्मिक नहीं, बल्कि आतंकी घटना है। अपराधियों के तार गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से मिले है। राज्य सरकार द्वारा बिना विलंब अपराधियों को कठोर सजा दिलाई जाएगी। हम सभी को एकजुट होकर शांतिपूर्वक तरीके से ऐसी घटनाओं की निंदा करनी चाहिए। सीएम ने कहा-कोरोनाकाल में भी सभी दलों ने एक साथ आगे आकर गंभीर हालात से लड़ने के लिए प्रयास किए थे।आज फिर से हमें उसी तरह एक साथ आगे आकर भय और आतंक फैलाने वाले अपराधियों से लड़ाई लड़नी है। आमजन को अपराधियों तथा धमकियों से डरने की जरूरत नहीं है, राज्य सरकार हर स्थिति में उनके साथ खड़ी है।
जानिए पूरा मामला
बता दें कि कल मंगलवार दोपहर 2 आरोपी रियाज और गोस मोहम्मद की उदयपुर के शहर के धानमंडी इलाके में मौजूद टेलर कन्हैया लाल की दुकान में घुसे। जाते ही दोनों ने कहा किहमें कपड़े सिलवाने हैं। कन्हैया ने नाप लेना स्टार्ट कर दिया। तभी अचानक पीछे खड़े हत्यारे ने धारदार हथियार से उसके ऊपर हमला कर दिया। दोनों ने तलवार से कई वार कन्हैया के ऊपर किया। ऑन द स्पॉट उसकी मौत हो गई। बता दें कि नुपुर शर्मा के समर्थन में कन्हैयालाल ने फेसबुक पोस्ट किया था, जिसके बाद ये हत्या कर दी गई।
यह भी पढ़ें- कन्हैयालाल के हत्यारों ने 2014 में करांची से ली थी ट्रेनिंग, सामने आया पाकिस्तानी कनेक्शन