चार्टर्ड बस में अचानक निकला 14 फीट लंबा अजगर, मुंबई जा रहे यात्रियों ने देखा तो मचा कोहराम, जानिए आगे क्या हुआ

उदयपुर से शुक्रवार रात में यात्रियों को लेकर फाल्कन ट्रैवल्स की एक चार्टर्ड बस मुंबई जा रही थी। इसमें उदयपुर, सलूंबर, गींगला, मेवल और जयसमंद क्षेत्र के यात्री सवार थे। इस बस में यात्रियों के साथ 14 फीट लंबा अजगर भी सवार था और उसने करीब 300 किमी यात्रा भी कर ली। अहमदाबाद के पास ढाबे पर बस रुकी तो एक यात्री की सीट के नीचे बैठे अजगर पर नजर पड़ी। इसके बाद उसे रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा।

उदयपुर। आप चार्टर्ड बस (Chartered Bus) में हंसी-खुशी सफर कर रहे हों और अचानक आपको पता चले कि इसी बस में 14 फीट लंबा अजगर (14 feet long python) भी हमसफर बनकर साथ-साथ चल रहा है। जी हां, चौंकिए मत- ये सच है। कुछ ऐसा ही वाक्या हुआ उदयपुर से मुंबई जाने वाली चार्टर्ड बस में सवार यात्रियों के साथ। अजगर के साथ 300 किमी तक का सफर करने के बाद जैसे ही यात्रियों को पता चला तो कोहराम-सा मच गया। किसी तरह यात्रियों को संभाला गया और अहमदाबाद (Ahemdabad) में एक ढाबे के पास बस से अजगर का आधे घंटे में रेस्क्यू किया गया।

दरअसल, उदयपुर से शुक्रवार रात में यात्रियों को लेकर फाल्कन ट्रैवल्स की एक चार्टर्ड बस मुंबई जा रही थी। इसमें उदयपुर, सलूंबर, गींगला, मेवल और जयसमंद क्षेत्र के यात्री सवार थे। इस बस में यात्रियों के साथ 14 फीट लंबा अजगर भी सवार था और उसने करीब 300 किमी यात्रा भी कर ली। अहमदाबाद के पास ढाबे पर बस रुकी तो एक यात्री की सीट के नीचे बैठे अजगर पर नजर पड़ी। इसके बाद उसे रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा। बताया गया कि अहमदाबाद के पास ड्राइवर ने कुछ खाने-पीने के लिए बस को एक होटल पर खड़ा किया था। इस दौरान बस में बैठी सवारियों को सीट के नीचे अजगर दिखाई दिया। बस में करीब 10-15 मिनट तक अफरा-तफरी मच गई। यात्री शोर मचाते हुए बाहर निकल आए। 

Latest Videos

शोर सुनकर डिक्की में घुस गया अजगर
इस दौरान कुछ यात्रियों को माजरा समझ में नहीं आया और उन्होंने लूट होने की संभावना जताई। इधर, शोर-शराबा होने से मौके पर अन्य वाहन चालक समेत आसपास के लोगों के लोग एकत्रित हो गए। इस बीच, अजगर बस की साइड डिक्की में घुस गया। लोगों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत से अजगर को पकड़ा। उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा। अजगर के पकड़े जाने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली। कुछ यात्री मुंबई पहुंचने तक खौफ में रहे।

तस्करी की भी आशंका जताई जा रही...
मामले में कुछ यात्रियों ने वन्यजीव तस्करी की भी आशंका जताई। उनका कहना था कि बस जयसमंद से अहमदाबाद तक करीब 300 किलोमीटर आ गई। इस दौरान बस में अजगर ने कोई हलचल नहीं की और किसी को पता नहीं चला। अहमदाबाद में होटल पर बस रुकी, तभी उसका पता चला। लोगों ने ये भी सवाल किए कि आखिर अजगर चार्टर्ड बस में कैसे चढ़ गया?

फाइल खोलते ही तहसीलदार मैडम के उड़े होश, चीखते-चिल्लाते कुर्सी छोड़ भागीं..जिसने देखा यह सीन वो भी कांप गया

Shocking: Rajasthan में शराब पार्टी के बीच निकला सांप, तीनों दोस्तों ने भूनकर खाया, हालत बिगड़ी

मध्य प्रदेश के इस गांव में भूतों का ऐसा खौफ, वीरान हो गया 100 घरों वाला गांव, बचे सिर्फ 4 लोग, जानें मामला

प्यार की सजा! ​​​​​​55 साल के पिता ने 25 की बेटी से किया रेप-फिर मर्डर, बोला-तूने जो किया, वही तुझे देता हूं

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल