Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में रामलला की मूर्ति बनना शुरू, किस ग्रंथ में है श्रीराम के बाल स्वरूप का वर्णन?

Ram Mandir Ayodhya inauguration date: अयोध्या में राम मंदिर का काम बड़े तेजी से हो रहा है। इसके साथ ही मंदिर में स्थापित की जाने वाली रामलला की मूर्ति बनाने का कार्य भी शुरू हो चुका है। इसके लिए मूर्तिकारों की टीमें अयोध्या पहुंच गई हैं।

 

उज्जैन. अयोध्या में भगवान राम मंदिर का भव्य मंदिर तैयार किया जा रहा है। साल 2024 में इस मंदिर का कार्य पूर्ण हो जाएगा। मंदिर निर्माण के साथ ही अब रामलला की मूर्ति बनाने का कार्य भी शुरू हो चुका है। (Ram Mandir Ayodhya inauguration date) श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, रामलला की मूर्ति बनाने के लिए शिल्पकारों की टीमें यहां पहुंच चुकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अलग-अलग टीमें रामलला की 3 प्रतिमाएं बनाएंगी, इनमें से कौन-सी प्रतिमा मंदिर के गर्भगृह में स्थापित की जाएगी ये निर्णय श्रीराम मंदिर ट्रस्ट लेगा। आगे जानिए रामलला की प्रतिमा निर्माण से जुड़ी खास बातें…

इन मूर्तिकारों की टीम बनाएंगी रामलला की प्रतिमा (Who will make the statue of Shri Ram in Ayodhya)
भगवान श्रीराम की प्रतिमा बनाने के लिए देश के प्रसिद्ध मूर्तिकारों को उनकी टीम सहित अयोध्या बुलाया गया है। इनमें कर्नाटक के शिल्पकार गणेश एल. भट्ट, राजस्थान के शिल्पकार सत्यनारायण पांडेय, पद्मविभूषण सुदर्शन साहू और मैसुरू के अरुण योगीराज शमिल हैं। इनमें से कुछ टीमें अयोध्या पहुंच चुकी हैं और रामलला की मूर्ति बनाने का कार्य शुरू भी कर चुकी हैं।

Latest Videos

किस आधार पर बनेगी रामलला की प्रतिमा? (How big will be the statue of Shriram in Ayodhya)
श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, मंदिर के गर्भगृह में भगवान श्रीराम के बाल स्वरूप (5 वर्ष) की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसके लिए विद्वानों द्वारा अलग-अलग ग्रंथों में श्रीराम के बाल स्वरूप की विवेचना की जा रही है, उसी के आधार पर मूर्ति का निर्माण होगा। मूर्ति की लंबाई 52 इंच की होगी। फाउंडेशन सहित मूर्ति की कुल ऊंचाई करीब 8 फीट हो जाएगी।

किस ग्रंथ में है श्रीराम के बाल स्वरूप का वर्णन? (In which book is the description of Shri Ram's child form?)
वैसे तो भगवान श्रीराम के बाल स्वरूप का वर्णन कई धर्म ग्रंथों में मिलता है, लेकिन सबसे सटीक वर्णन वाल्मीकि रामायण के बाल काण्ड के प्रथम सर्ग में है। उसके अनुसार, इक्ष्वाकु वंश में जन्में श्रीराम के कंधे मोटे और भुजाएं घुटनों तक लंबी हैं। ठोड़ी मांसल है, छाती चौड़ी है। गले के नीचे की हड्डी (हंसली) मांस से छिपी हुई है, मस्तक सुंदर है, आंखें बड़ी हैं। ललाट भव्य और चाल मनोहर है। शरीर मध्यम और सुडौल है।



ये भी पढ़ें-

Knowledge: खाने के बाद ये गलती करना पड़ सकती है भारी, उम्र भर बनें रहेंगे गरीब


Facts of Sengol: सेंगोल के ऊपर नंदी की ही प्रतिमा क्यों, क्या आप जानते हैं ये खास वजह?


Vastu Tips: घर के सामने या आस-पास इन 5 का होना होता है अशुभ


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें। आर्टिकल पर भरोसा करके अगर आप कुछ उपाय या अन्य कोई कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्वतः जिम्मेदार होंगे। हम इसके लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts