GOD FATHER: सलमान खान और चिरंजीवी के डांस ने लगाई फ्लोर पर आग, गाने का प्रोमो लूट रहा दिल

Published : Sep 14, 2022, 03:22 PM ISTUpdated : Sep 14, 2022, 03:24 PM IST
GOD FATHER: सलमान खान और चिरंजीवी के डांस ने लगाई फ्लोर पर आग, गाने का प्रोमो लूट रहा दिल

सार

सलमान खान फिल्म 'गॉड फादर' के जरिए पहली बार तेलुगु सिनेमा में काम करते नजर आएंगे। मेगास्टार चिरंजीवी के साथ उनकी शानदार केमिस्ट्री की जमकर चर्चा हो रही है। इस फिल्म से दोनों स्टार्स पर फिल्माया गया पहला सॉन्ग गुरुवार को रिलीज किया जाएगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मेगा स्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) के साथ बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) का डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, यह कोई आम डांस वीडियो नहीं है, बल्कि उस फिल्म के पहले गाने का प्रोमो है, जिसमें दोनों सुपरस्टार्स पहली बार काम कर रहे हैं। प्रोमो में चिरंजीवी और सलमान खान का स्वैग देखने लायक है। लोग उनकी केमिस्ट्री देखकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं और अपना यह एक्साइटमेंट कमेंट बॉक्स में उजागर कर रह हैं।

डांस फ्लोर पर थिरकते नजर आ रहे दोनों स्टार

चिरंजीवी और सलमान खान की इस फिल्म का नाम है 'गॉडफादर', जिसके पहले गाने 'Thaar Maar Thakkar Maar' हाल ही में यूट्यूब पर जारी किया गया। वीडियो में चिरंजीवी और सलमान खान को डांस फ्लोर पर थिरकते देखा जा सकता है। फुल सॉन्ग 15 सितम्बर को रिलीज किया जाएगा। प्रोमो देखने के बाद लोग बता रहे हैं  कि उन्हें इस गाने का बेसब्री से इंतजार है।

लोगों ने ऐसे किया प्रोमो पर रिएक्ट

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "गाना काफी बड़ा होने वाला है,  क्योंकि भाई और चिरु गुरु के बैक ग्राउंड म्यूजिक ने मेरे रौंगटे खड़े कर दिए।" एक यूजर का कमेंट है, "दो मेगास्टार एक साथ, इस गाने का इंतजार नहीं कर सकते।" एक यूजर का कमेंट है, "पहली बार सबसे बड़े मेगास्टार्स डांस फ्लोर को आग लगाने साथ पर आ रहे हैं।" एक यूजर ने लिखा है, "मैंने कभी इस तरह की मल्टी स्टार फिल्म की कल्पना भी नहीं की। पैन इंडिया मूवीज का शुक्रिया, जिनकी वजह से यह संभव हो पाया।"

श्रेया घोषाल ने गाया सॉन्ग

बात गाने की करें तो इसके बोल अनंता श्रीराम ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत थामन एस. ने दिया है। गाने में आवाज़ श्रेया घोषाल की सुनाई देगी तो वहीं इसकी कोरियोग्राफी दिग्गज डांसर और कोरियोग्राफर प्रभु देवा ने की है।

5 अक्टूबर को रिलीज होगी 'गॉड फादर'

गॉड फादर सलमान खान की पहली साउथ इंडियन फिल्म है। रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर मोहन राजा की इस तेलुगु फिल्म में सलमान खान की एक्सटेंडेड कैमियो भूमिका है। फिल्म में चिरंजीवी और सलमान खान के अलावा नयनतारा, पुरी जगन्नाथ, सत्यदेव कंचारना, मुरली शर्मा और तान्या रवि चंद्रन समेत कई जाने-पहचाने चेहरे दिखाई देंगे। यह फिल्म 5 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

और पढ़ें...

THANK GOD: ट्रेलर आते ही अजय देवगन की फिल्म पर मचा बवाल, डायरेक्टर-एक्टर्स के खिलाफ केस दर्ज

Brahmastra: 100 से 310 करोड़ तक के बजट में बनी ये 31 फ़िल्में, बॉक्स ऑफिस पर लागत तक नहीं निकाल सकीं

'फिल्म इंडस्ट्री वालों को सिर्फ वर्जिन लड़की चाहिए, जब महिमा चौधरी ने खोला था बॉलीवुड का काला चिट्ठा

सनी देओल ने ना फिल्म की, ना ही साइनिंग अमाउंट लौटाया, प्रोड्यूसर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

सलमान खान को लड़की ने मारा था थप्पड़, ये 7 सेलेब्स भी पिटे, दो की पब्लिकली जमकर हुई थी पिटाई

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी