PS-1 को देख सातवें आसमान पर लोगों का जोश, 500 Cr की फिल्म को बताया अब तक की सबसे शानदार मूवी

Published : Sep 30, 2022, 11:54 AM ISTUpdated : Sep 30, 2022, 05:17 PM IST
PS-1 को देख सातवें आसमान पर लोगों का जोश, 500 Cr की फिल्म को बताया अब तक की सबसे शानदार मूवी

सार

डायरेक्टर मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियन सेल्वन 1 शुक्रवार 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद लोगों ने अपना रिव्यू सोशल मीडिया के जरिए बताया। सभी ने फिल्म को शानदार बताया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियन सेल्वन 1 (Ponniyin Selvan 1) शुक्रवार 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद दर्शकों ने इस पीरियड ड्रामा फिल्म पर अपना रिव्यू सोशल मीडिया पर शेयर किया है। 500 करोड़ की इस ऐतिहासिक फिल्म को देखने के बाद दर्शकों का उत्साह सातवें आसमान पर और तकरीबन सभी ने इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर और शानदार बताया है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पोन्नियन सेल्वन 1 को लेकर ट्रेड एनालिस्ट का प्रीडिक्शन है कि यह फिल्म पहले दिन करीब 20 से 25 करोड़ रुपए की कमाई करेंगी। वहीं, फिल्म का वर्ल्ड वाइल्ड कलेक्शन पहले दिन करीब 50 से 60 करोड़ रुपए हो सकता है। आपको बता दें कि मणि रत्नम की इस फिल्म को टक्कर देने ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की विक्रम वेधा भी शुक्रवार को ही रिलीज हुई है। नीचे पढ़ें फिल्म पोन्नियन सेल्वन 1 देखने के बाद क्या कहा दर्शकों ने...


पोन्नियन सेल्वन 1 का पहला शो देखने के बाद दर्शकों ने कहा
एक ने फिल्म पोन्नियन सेल्वन 1 देखने के बाद लिखा- फिल्म की स्टार कास्ट और वीएफएक्स ने इस फिल्म को और ज्यादा शानदार और मजेदार बना दिया है। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- मैंने अभी तक जितनी भी तमिल फिल्में देखी हैं ये सबसे बेहतरीन हैं। एक ने लिखा- शानदार स्टार कास्ट और VFX वाली इस फिल्म को कोई मिस न करें। एक ने लिखा- सबसे शानदार तमिल फिल्मों में से एक है पोन्नियन सेल्वन 1। एक शख्स ने सिनेमाघर में चल रही फिल्म का वीडियो शेयर कर लिखा- रोंगटे खड़े हो गए। एक अन्य ने अपना व्यू शेयर करते हुए लिखा- फिल्म में स्टारकास्ट ने शानदार परफॉर्मेंस दी।


67 साल पुरानी बुक पर बनी है फिल्म पोन्नियन सेल्वन 1
आपको बता दें कि पोन्नियन सेल्वन 1 डायरेक्टर मणि रत्नम का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस फिल्म पर वे सालों से काम कर रहे थे। बता दें कि ये फिल्म 67 साल पहले यानी 1955 में लिखी बुक पोन्नियन सेल्वन पर आधारित है। इस किताब के लेखक कल्कि कृष्णामूर्ति है। बता दें कि फिल्म की कहानी 10वीं सदी के इर्द-गिर्द बुनी गई है। ये फिल्म चोल साम्राज्य के शक्ति और संघर्ष की कहानी का बता रही है। इसमें कावेरी नदी के बेटे पोन्नियन सेल्वन के भारतीय इतिहास के सबसे महान शासकों में से एक राजराजा चोल बनने की कहानी को पेश किया गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि ये फिल्म 2 पार्ट में बनी है। इस फिल्म का दूसरा पार्ट कब रिलीज होगा इसकी घोषणा जल्द की जाएगी।


- फिल्म पोन्नियन सेल्वन 1 में साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स ने अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया है। फिल्म में चियान विक्रम, तृषा कृष्णन, जयम रवि, शोभिता धूलिपाला, शरत कुमार ,ऐश्वर्या लक्ष्मी, विक्रम प्रभु, कीर्थी, प्रकाश राज सहित अन्य स्टार्स नजर आएंगे। वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन भी फिल्म में खास रोल प्ले कर रही है। फिल्म में ऐश्वर्या राय डबल रोल में है। उन्होंने मां-बेटी दोनों का किरदार निभाया है।


- फिल्म पोन्नियन सेल्वन 1 की रिलीज से एक दिन पहले फिल्म के प्रोड्यूसर लायका प्रोडक्शन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट कर उस शख्स को याद किया, जिसकी किताब पर ये फिल्म बनी है। ट्वीट कर लिखा- पोन्नियिन सेल्वन-1 उपन्यास के पीछे जिस शख्स दिमाग और मेहनत है, उसके सम्मान में हमारी ओर से छोटा सा पोस्ट! कल्कि को याद करते हुए। #PS1 सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, अपनी टिकिट बुक करें।

 

ये भी पढ़ें

अक्षय-सलमान-टाइगर और इनका BOX OFFICE पर डब्बा गोल, मजबूरी में लेना पड़ा ये फैसला, जानकर सभी शॉक्ड

BOX OFFICE पर सुपरफ्लॉप रही सैफ अली खान की ये 30 फिल्में, 10 तो ऐसी जो 5 करोड़ तक नहीं कमा पाई

पोर्न से लेकर विदेशी STARS तक ने Bigg Boss में दिखाया हुस्न का जलवा, 1 की SEXY अदाओं पर फिदा थे सभी

ऐश्वर्या राय के दुश्मनों की लिस्ट में है दो Ex ब्वॉयफ्रेंड, इन 3 हीरोइनों से भी नहीं बनती बच्चन बहू की

कौन है कम हाईट वाला अब्दू रोजिक, जो आ रहा सलमान खान के BIGG BOSS 16 में मचाने धूम, चौंका देगी नेटवर्थ

बोल्डनेस का तड़का लगाने का फंडा जानती है तारक मेहता की बबिता जी, SEXY लुक से करती है कईयों को घायल

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

साउथ के 2 धुरंधर BOX OFFICE हिलाने पहली बार आ रहे साथ! आखिर कौन सी है ये फिल्म?
कौन है साउथ का ये महा फिसड्डी सुपरस्टार, जिसने 5 साल में दीं 7 फ्लॉप फिल्में