Budget Friendly Trip: होटल, ट्रैवल और खाने पर ऐसे बचायें पैसे

मानसून में घूमने का मन है लेकिन बजट कम है? जानिए कुछ ऐसे टिप्स जिनसे आप कम खर्चे में मानसून का मजा ले पाएंगे। होटल बुकिंग से लेकर लोकल ट्रांसपोर्ट तक, हम आपको बताएंगे पैसे बचाने के तरीके।

Chanchal Thakur | Published : Sep 15, 2024 10:19 AM IST

चिलचिलाती धूप के बाद अब बारिश यानी मानसून की शुरुआत हो चुकी है। मानसून का यह मौसम किसे पसंद नहीं होगा। तेज-धूप और गर्मी में जहां हम AC और Cooler के हवा के बीच कैद रहते हैं, वहीं बारिश की बूंदें हमें घर से बाहर निकलने के लिए मजबूर करती है। बारिश का मौसम भला किसे पसंद नहीं होगा, रिमझिम बारिश, ठंडी हवा और हरियाली से भरपूर वातावरण, हमें घर से दूर ट्रिप प्लान करने के ख्याल के इर्द-गिर्द घूमती है, लेकिन क्या करें जब बजट टाइट हो? क्या आप भी अक्सर बजट कम होने के कारण कहीं बाहर घूमने के प्लान को कैंसिल करते हैं? यदि आप भी सिर्फ बजट के कारण कही बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं, जिससे आप कम पैसे में मानसून के खूबसूरत नजारा का मजा ले पाएंगे।

ऐसे करें कम बजट में सस्ता वेकेशन प्लान

Latest Videos

ऑफर और कूपन का फायदा लें

जब भी आप कहीं बाहर जाने का प्लान कर रहे हैं, तो Make My Trip जैसे कई सारी वेबसाइट के माध्यम से होटल, ट्रेन और फ्लाइट की बुकिंग करें। इससे आपको साइट की ओर से ऑफर और कूपन मिलेगा, जिससे आपके पैसे बच सकते हैं।

प्री बुकिंग कर लें

होटल, फ्लाइट और ट्रेन की बुकिंग एक महीने से पंद्रह दिन पहले कर लें। यदि आप तत्काल में किसी भी चीज की बुकिंग करते हैं, तो आपको ज्यादा पैसा देना पड़ेगा। तत्काल बुकिंग में रेल, फ्लाइट होटल सभी की कीमत ज्यादा होती है।

होमस्टे, गेस्ट हाउस और धर्मशाला में ठहरें

यदि आपका बजट कम है, तो आप जहां गए हैं वहां किसी होम स्टे, लॉज, धर्मशाला और गेस्ट हाउस में रुकने का प्रबंध करें। होम स्टे, लॉज, धर्मशाला और गेस्ट हाउस में रहने या रुकने का किराया होटल से काफी सस्ता होता है।

इसे भी पढ़े: भगवान शिव को प्रिय हैं ये 5 फूल, जानें इनके महत्व

रेल और बस से सफर करें

यह तो हम सभी को पता है कि फ्लाइट के टिकट, रेल और बस से काफी ज्यादा महंगे होते हैं। ऐसे में आप ट्रेन और बस से काफी कम पैसे में अपनी डेस्टिनेशन पर पहुंच सकते हैं। यदि साथ में दोस्त और रिश्तेदार हो तो ट्रेन और बस का सफर और मजेदार एवं यादगार बन जाता है।

बजट के अनुसार डेस्टिनेशन चुनें

डेस्टिनेशन चुनते वक्त अपने बजट का भी ध्यान रखें, यदि आप दिल्ली-एनसीआर रहते हैं, तो उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान जैसे कई नॉर्थ इंडियन शहरों में स्थित टूरिस्ट प्लेस को विजिट कर सकते हैं। राजस्थान और पहाड़ों का वातावरण मानसून में बेहद खूबसूरत होता है। वहीं यदि आप साउथ इंडिया में हैं तो केरल, कर्नाटक, तमिल नाडु और आंध्र प्रदेश के खूबसूरत वादियों का मजा लें। आप अपने नजदीकी स्थान के करीब घूमने जाएंगे, तो आपके ज्यादा पैसे खर्च नहीं होंगे।

मानसून के अनुसार पैकिंग करें

जब आपने मानसून में कही बाहर जाने का प्लान कर लिया है, तो आप अपने बैग में रेन कोट, छाता और जूते जरूर रखें। क्योंकि बारिश का महीना है और बारिश न हो ये हो नहीं सकता। ऐसे में रेनकोट, छाता और जूते खरीदकर आप अपने पैसे बचा सकते हैं।

लोकल फूड

यदि आप बाहर घूमने गए हैं, तो रेस्तरां और होटल में खाना खाने के बजाए, लोकल फूड मार्केट, स्ट्रीट फूड और दूसरे लोक फूड आइटम को ट्राई करें, इससे आपके पैसे भी बचेंगे और आपको नई चीजें खाने का मौका भी मिलेगा।

ग्रुप ट्रिप प्लान करें

लो बजट में यदि ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो इसे ग्रूप ट्रिप बनाएं, यह आपके बजट को बैलेंस करेगा, क्योंकि सभी चीजों का खर्च ग्रुप में बट जाएगा। ग्रुप ट्रिप में खर्च तो बटेगा ही, साथ ही दोस्त और करीबियों के साथ समय बिताने का वक्त भी मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें: खाने में बाल आना शुभ है या अशुभ? जानें क्या कहते हैं शास्त्र

पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करें

जब भी आप कहीं घूमने जाएं तो वहाँ के पब्लिक ट्रांसपोर्ट और मैट्रो ट्रेवल करें, कैब और बुकिंग की गाड़ियों में आपके ज्यादा पैसे खर्च होंगे।

लोकल मार्केट को एक्सप्लोर करें

खरीदारी के लिए सबसे बेस्ट है लोकल मार्केट, आप शॉपिंग मॉल और दुकानों से चीजें खरीदने के बजाए उस शहर के छोटे-छोटे लोकल मार्केट में जाएं। लोकल मार्केट में आपको कम दाम में चीजें मिल जाएगी।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Lalbaugcha Raja Live Darshan | गणेश चतुर्थी 2024 | मुंबई गणेशोत्सव | LaLbaugcha Raja |
श्राद्ध पक्ष में ये 6 काम कर देंगे पितरों को नाराज
महिला SDM पर टूट पड़ी घूंघट वाली आंटी, कुछ ना कर सकी पुलिस-VIDEO VIRAL
'BJP के मुंह पर कड़ा तमाचा है SC का आदेश' Kejriwal की जमानत पर AAP गदगद #Shorts
Arvind Kejriwal Resignation: केजरीवाल ने इस्तीफे की डेट का किया ऐलान, बताया क्या है आगे का प्लान