80% मतदाता हुए अपडेट! बिहार में वोटर लिस्ट अभियान रफ्तार पर, कोर्ट की नजरें भी टिकीं

Published : Jul 13, 2025, 01:02 PM IST
voter list

सार

Bihar Election 2025: बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण अपने अंतिम चरण में है। 80% से ज़्यादा मतदाताओं ने अपने फॉर्म जमा कर दिए हैं। 25 जुलाई तक काम पूरा करने का लक्ष्य है।

Bihar Voter List: बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान ने गति पकड़ ली है और अब यह कार्य अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। चुनाव आयोग के अनुसार, शनिवार (12 जुलाई) शाम तक 80.11% मतदाताओं ने अपने पात्रता प्रमाण पत्र (ईएफ) फॉर्म भरकर जमा कर दिए हैं। चुनाव आयोग ने बताया कि शनिवार तक 6.32 करोड़ से ज़्यादा मतगणना फॉर्म जमा हो चुके हैं और अगर इसी गति से काम चलता रहा तो अगले तीन दिनों में यह काम पूरा हो जाएगा। हालांकि, ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में शहरी क्षेत्रों में मतदाता पुनरीक्षण की गति धीमी है। आयोग ने शहरी मतदाताओं से इस अभियान में सक्रियता दिखाने की अपील की है।

25 जुलाई से पहले काम पूरा करने का लक्ष्य

चुनाव आयोग ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण का काम 25 जुलाई की निर्धारित समय सीमा से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। आयोग ने बताया कि इस काम में कुल 77,895 बीएलओ लगे हुए हैं। उनकी सहायता के लिए 20 हजार से ज़्यादा अतिरिक्त बीएलओ भी तैनात किए गए हैं। नवनियुक्त बीएलओ घर-घर जाकर फॉर्म जमा कर रहे हैं। इसके अलावा, 1.5 लाख बीएलए और 4 लाख से ज़्यादा स्वयंसेवक वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और कमजोर वर्गों की मदद में लगे हुए हैं।

ये भी पढ़ें- Chirag Paswan का नीतीश सरकार से तीखा सवाल, बिहारवासी और कितनी हत्याएं सहें

सुप्रीम कोर्ट में वोटर लिस्ट मामले में 28 जुलाई को हेगी सुनवाई

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ दायर याचिकाओं पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। साथ ही, कोर्ट ने आयोग से आधार, वोटर कार्ड और राशन कार्ड को सबूत के तौर पर शामिल करने को कहा था। कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं के वकीलों से साफ कहा था कि चुनाव आयोग जो भी कर रहा है, कानून के मुताबिक कर रहा है। आप सबूत दीजिए कि आयोग कुछ गलत कर रहा है। अब इस मामले की सुनवाई 28 जुलाई को होगी।

ये भी पढ़ें- Bihar Chunav से पहले नीतीश सरकार ने तेजस्वी के वादे किए पूरे? अब क्या करेगी RJD पार्टी

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान