11 जून को राष्ट्रीय जनता दल(RJD) के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन है। बहुचर्चित चारा घोटाले में CBI की अदालत में 5 साल की सजा मिलने से पहले तक लालू प्रसाद यादव बिहार की राजनीति में एक स्टार की तरह चमकते थे।
पटना. 11 जून को राष्ट्रीय जनता दल(RJD) के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन है। लालू 1990 से 97 तक बिहार के सीएम रहे। बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाले में CBI की अदालत में 5 साल की सजा मिलने से पहले तक लालू प्रसाद यादव बिहार की राजनीति में एक स्टार की तरह थे। लालू का जन्म 11 जून, 1948 को हुआ था।
211
लालू यादव-राबड़ी देवी सात बेटियों और दो बेटों के माता-पिता हैं। ये हैं-सबसे बड़े बेटे तेजस्वी और फिर तेज प्रताप यादव। बेटियां हैं- मीसा भारती, रोहिणी, चंदा, रागिनी कुमारी, हेमा, अनुष्का और राजलक्ष्मी।
311
लालू प्रसाद ने बिहार में होली को एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया। बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद का अपना एक रुतबा और मजेदार राजनीतिक इतिहास रहा है। अपने शासनकाल में लालू प्रसाद यादव कुर्ता फाड़ होली के लिए फेमस थे।
411
पहली तस्वीर- 27 मार्च, 1990 की है। तब बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने से पहले लालू प्रसाद अपने बच्चों के साथ वेटरनरी कॉलेज के चपरासी क्वाटर पर यूं दिखाई दिए थे।
दूसरी तस्वीर-लालू प्रसाद अपने दोस्तों के साथ वेटरनरी ग्राउंड में गप्पे मारते हुए। मार्च 1090 में जब वे एक चपरासी क्वाटर में रहते थे।
511
राजनीति रूप से ऐतिहासिक इस तस्वीर में तीन दिग्गज समाजवादी नेता नीतीश कुमार, शरद यादव और लालू प्रसाद यादव दिख रहे हैं।
611
यह तस्वीर 10 मार्च 1990 है, जब लालू प्रसाद यादव ने अपने राजनीतिक गुरु लोकनायक जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा के सामने बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
711
9 जनवरी 1999 को जब लालू प्रसाद यादव बेउर जेल से छूटे, तो अपने चिरपरिचित अंदाज में हाथी पर सवार होकर बाहर आए थे।
लालू प्रसाद यादव होली के बाद छठ पूजा का आयोजन भी करते आए हैं।
1011
यह तस्वीर 1997 की है, जब चारा घोटाले के आरोपों के चलते जनता दल में बगावत फूट पड़ी थी। तब लालू यादव ने अलग होकर 'राष्ट्रीय जनता दल' का गठन किया था। तस्वीर में जॉर्ज फर्नांडीज भी दिख रहे हैं।
1111
यह तस्वीर 1988 की है। लालू प्रसाद यादव नयागांव, सोनपुर में युवा जनता दल की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।