Asha Workers की समस्याएं... Manoj Jha ने BJP को जमकर सुना डाला

राजद नेता मनोज झा ने संसद में आशा वर्कर्स की समस्याओं को उठाया। उन्होंने आशा वर्कर्स के मानदेय को बढ़ाने की मांग की। इसी के साथ रिटायरमेंट पर निश्चित धनराशि देने की भी गुहार लगाई। 

राजद नेता मनोज झा ने संसद में आशा वर्कर्स का मुद्दा उठाया। उन्होंने आशा वर्कर से जुड़े मुद्दे को उठाकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) को खूब सुनाया और आशा वर्कर की बेहतरी के लिए मांग भी की। आशा वर्कर्स के मानदेय समेत विभिन्न समस्याओं का जिक्र किया गया। इसी के साथ बीजेपी पर निशाना साधते हुए वादों को पूरा न करने का आरोप लगाया गया। मनोज झा ने कहा कि आशा वर्कर्स के समेत अनिश्चितता का माहौल है। बीते 3 दशकों में इनके द्वारा तमाम योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाया जा रहा है। राज्यवार तमाम जगहों पर इनकी परिस्थितियां बेहद खराब है। बिहार में मात्र 2 हजार रुपए इनको मिलते हैं। इस दौरान 21 हजार रुपए देने की मांग की गई और रिटायरमेंट के समय 5 लाख दिए जाने की भी गुहार लगाए गई। 
 

05:49'47 गेंद में 106 रन' धुआंधार पारी खेल सुबह 4 बजे Ishan Kishan ने किया दादा जी को कॉल03:04मुस्लिम संगठन ने सीएम Nitish Kumar की Iftar पार्टी को किया बॉयकॉट, तो Chirag Paswan ने उठाए सवाल02:52Surbhi Raj Murder Case: Patna Lady Doctor Murder की पूरी कहानी, गोलियों से भूना | Bihar Police03:55Sushant Singh Rajput Death Case को किया गया बंद, क्या बोले Bihar के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे03:01राष्ट्रगान का अपमान कर 'खलनायक' बन गए नीतीश कुमार-लग गया पोस्टर03:32Asha Workers की समस्याएं... Manoj Jha ने BJP को जमकर सुना डाला02:56Bihar: Lord Buddha की सबसे बड़ी लेटी हुई प्रतिमा02:19Bihar Vidhan Sabha में Tejashwi Yadav और Samrat Choudhary के बीच तीखी बहस, अध्यक्ष को पड़ा संभालना06:01चुनाव के मौसम में चुनावी वैज्ञानिक बनने का क्या मतलब?: Pappu Yadav