Shocking Video: रेत माफियाओं ने लेडी इंस्पेक्टरों को पटक-पटकर पीटा, डरकर भागी बिहार पुलिस

दिल दहलाने वाला ये वीडियो बिहार का है, जो 'जंगलराज' को दिखाता है। पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के परेव सोन घाट पर अवैध रेत उत्खनन में लगे माफियाओं को रोकने पहुंचीं दो लेडी माइनिंग इंस्पेक्टर और जिला खनन अधिकारियों को गुंडों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। 

पटना. दिल दहलाने वाला ये वीडियो बिहार का है, जो 'जंगलराज' को दिखाता है। पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के परेव सोन घाट पर अवैध रेत उत्खनन में लगे माफियाओं को रोकने पहुंचीं दो लेडी माइनिंग इंस्पेक्टर और जिला खनन अधिकारियों को गुंडों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। रेत माफिया के लोग इतनी बड़ी संख्या में थे कि अधिकारियों के साथ मौजूद पुलिस डरकर भाग खड़ी हुई।


माइनिंग डिर्पाटमेंट को खबर मिली थी कि परेव घाट पर बड़ी मात्रा में रेत का खनन हो रहा है। सोमवार को खनन अधिकारी और महिला इंस्पेक्टर ने पुलिस की टीम के साथ छापा मारा। उस समय वहां करीब 150 ट्रक खड़े थे। इन सभी ट्रकों को पकड़कर कोइलवर पुल के नीचे खड़ा कर दिया गया। इसी बीच रेत माफियाओं के गुडों ने खनन टीम पर हमला कर दिया। 

वे इतनी अधिक संख्या में थे कि पुलिस के हाथ-पैर फूल गए। महिला इंस्पेक्टरों को पिटते देखकर वहां मौजूद दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी भाग खड़ हुए। खनन अधिकारी कुमार गौरव को भी माफियाओं के गुंडों ने पीटा। छापेमारी के दौरान जिला परिवहन अधिकारी श्रीप्रकाश और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। महिला माइनिंग इंस्पेक्टर सैयद  फरहीन  और आम्या कुमारी को बचाने कुमार गौरव जूझते रहे। बाद में SSP राजीव मिश्रा के निर्देश पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और 44 गुंडों को पकड़ा है। छापेमारी अब भी जारी है।

यह भी पढ़ें
भिलाई के मॉल में सेक्स रैकेट-स्पा सेंटर में जगह-जगह पड़े थे यूज-अनयूज कंडोम, पुलिस को देख दुपट्टे से मुंह छुपाकर भागी लड़कियां
गहलोत सरकार के मंत्री महेश जोशी की दहशत में शख्स ने किया सुसाइड, मौत से पहले बनाया VIDEO-8 लोगों पर FIR
 

01:38मटन खिलाने वाले लालू ने भी छोड़ा राहुल गांधी का साथ, लगा बड़ा झटका- Video01:48कैसी है अब खान सर की तबियत, क्यों पटना पुलिस की रडार पर कोचिंग सेंटर01:59बिहार में खान सर के कोचिंग सेंटर पर क्यों लगा ताला, जानें क्या है वजह02:21उलझी पुलिस और फंस गई थ्योरी, मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के मर्डर पर उठे ये सवाल- Watch Video01:17Karakat Lok Sabha : क्या पवन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी उनकी मां प्रतिमा देवी ? हुआ बड़ा खेल01:01चक्की से आटा पीसती दिखीं बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी, बहू राजश्री को दी ट्रेनिंग- Watch Video01:21पवन सिंह के ऐलान ने बढ़ा दी उपेंद्र कुशवाहा की मुश्किलें, काराकाट सीट पर त्रिकोणीय हो रहा मुकाबला - Watch Video03:40हेलीकॉप्टर में बैठकर खाना खाने पर क्यों ट्रोल हुए तेजस्वी यादव, सहनी ने मिर्ची दिखा किस पर कसा तंज - Watch Video01:55टिकट को लेकर चिंता के बीच गिरिराज सिंह के साथ हुए इस खेल ने बढ़ा दी मुश्किलें, अपने ही हुए नाराज-Watch Video01:16Lalu Yadav के करीबी Subhash Yadav पर ईडी ने कसा शिकंजा, दिनभर चली छापेमारी के बाद हुआ ये एक्शन