दिल्ली में जहरीले हुए हवा-पानी, चैन की सांस लेने के लिए तरसे लोग

सार

दिल्ली में प्रदूषण का दोहरा कहर, हवा और पानी दोनों दूषित। AQI 300 के पार, यमुना में जहरीला झाग। क्या दिल्ली अब रहने लायक है?

नई दिल्ली। दिल्ली में एक बार फिर से प्रदूषण का कहर देखने को मिला है। कड़के की ठंड की बीच एक बार फिर से प्रदूषण ने डबल अटैक करने का काम किया है। दिल्ली के कई इलाको में एक्यूआई 300 के पार चला गया है। ऐसे में लोगों को दोबारा से जहरीली सांस के बीच रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। दिल्ली में सिर्फ वायु प्रदूषण ने ही नहीं बल्कि जल प्रदूषण ने भी आतंक मचाया हुआ है। कालिंदी कुंज में यमुना नदी में जहरीला झाग तैरता हुआ दिखाई दे रहा है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या दिल्ली अब रहने वाली जगह बची है या फिर नहीं?

गुरुवार के दिन हवा की स्थिति खराब

दिल्ली में प्रदूषण लेवल कभी ऊपर तो कभी नींच होता दिखाई दे रहा है। गुरुवार के दिन एक्यूआई 300 के पार आता नजर आया। वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण की माने तो दिल्ली के कई इलाके ऐसे हैं, जहां पर वायु प्रदूषण ने नाक में दम कर रखा है। वहीं, एम्स के कुछ विशेषज्ञों का ये कहना है कि दिल्ली में स्मॉग के चलते लोगों को धूप नहीं मिल पा रही है। ऐसे में उन्हें विटामिन डी की समस्या हो रही है। जो की हड्डियों के लिए काफी ज्यादा जरूरी है। ऐसे में बच्चों पर ही नहीं बल्कि बड़ों पर भी इसका खतरनाक असर देखने को मिल रहा है।

Latest Videos

बच्चों के खुले फिर से स्कूल

प्रदूषण में सुधार देखन के बाद आज गुरुवार से बच्चों के स्कूल फिर से खोल दिए गए हैं। ऐसे में वायु प्रदूषण की फिर से स्थिति खराब होता देख बच्चों को लेकर पेरेंट्स की परेशानी औऱ ज्यादा बढ़ चुकी है। बुधवार की तरह गुरुवार के दिन भी सुबह ठंडी हवाओं के साथ लोगों की शुरुआत हुई। वैसे देखा जाए तो ग्रैप 4 के चलते दिल्ली के प्रदूषण में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है।

ये भी पढ़ें-

दिल्ली में सर्दी की दस्तक, इस दिन से शुरू होगी कंपकंपाने वाली ठंड

प्रदूषण का कहर: दिल्ली में क्या जल्द खुलेंगे स्कूल? SC ने जारी किया आदेश!

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts