हरियाणा में कुछ ही देर में सीएम का शपथ ग्रहण समारोह होगा। सीएम के साथ दो डिप्टी सीएम भी शपथ लेंगे। हालांकि डिप्टी सीएम कौन होगा। इस का खुलासा कुछ ही देर में हो जाएगा।
हरियाणा. हरियाणा में कुछ ही देर में सीएम का शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है। चर्चा है कि उनके साथ दो डिप्टी सीएम भी शपथ लेंगे। संभावना है कि डिप्टी सीएम में एक नाम पंजाबी समाज तो दूसरा जाट समाज से होगा। वहीं सीएम की कुर्सी पर नायब सिंह सैनी के नाम की मोहर लग चुकी है।
मनोहर लाल खट्टर होंगे सीएम
जहां एक तरफ हरियाणा के नए सीएम के रूप में नायब सिंह सैनी का नाम सामने आया है। वहीं पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर और भाजपा विधायक कृष्ण मिड्ढा का दावा है कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ही होंगे।
मिर्जापुर के नायब सैनी बनेंगे सीएम
विधायक दल की बैठक में हरियाणा के अंबाला जिले के नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव मिर्जापुर के निवासी नायब सैनी के नाम पर सीएम की मोहर लगी है। नायब सैनी ने एलएलबी तक पढ़ाई की है और वे किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम 5 बजे यानी कुछ ही देर में सीएम पद का शपथ ग्रहण समारोह होगा।
यह भी पढ़ें: जैसलमेर में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश, हॉस्टल में जाकर गिरा, धमाके से मची दहशत
मनोहर लाल खट्टर लेंगे सीएम पद की शपथ
मिड्ढा का कहना है कि मुझे लगता है कि जब शपथ ग्रहण होगा, तो मनोहर लाल खट्टर ही सीएम पद की शपथ लेंगे। मैं इस बात पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता कि ये गठबंधन क्यों टूटा। लेकिन ये फैसला पार्टी के हाईकमान की तरफ से लिया गया है। उन्होंने कहा कि पर्यवेक्षक आ रहे हैं और अगर वो हमसे पूछेंगे तो हमारा समर्थन मनोहर लाल खट्टर को है। वो तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे। वहीं विधानसभा चुनावों के बाद वे चौथी बार सीएम बनेंगे।
यह भी पढ़ें: पहले विधायक फिर सांसद, अब सीएम, कुछ ऐसा है नायब सैनी का राजनीतिक सफर