रिश्तेदार की नौकरी के बहाने उसने पुलिसवाले को ही ठग लिया, जब पूछताछ के दौरान हुआ टॉर्चर, तो थाने की छत से लगा दी मौत की छलांग

दिल्ली में पुलिस थाने की तीसरी मंजिल से कथित तौर पर छलांग लगाने के बाद एक पुलिसकर्मी को धोखा देने के आरोपी 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मध्य दिल्ली के कमला मार्केट थाने में रविवार(5 मार्च) की शाम इसे पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

नई दिल्ली.पुलिस थाने की तीसरी मंजिल से कथित तौर पर छलांग लगाने के बाद एक पुलिसकर्मी को धोखा देने के आरोपी 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मध्य दिल्ली के कमला मार्केट थाने में रविवार(5 मार्च) की शाम इसे पूछताछ के लिए बुलाया गया था। मृतक नवादा, उत्तम नगर निवासी आनंद वर्मा (45) ने एक पुलिसवालसे उसके रिश्तेदार को नौकरी पर लगवाने का झांसा देकर 14 लाख रुपए ठग लिए थे।

Latest Videos

आनंद वर्मा को शिकायतकर्ता हेड कांस्टेबल अजीत सिंह ने कमला मार्केट पुलिस स्टेशन बुलाया था। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि अजीत सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक घटना रविवार दोपहर करीब 3.20 बजे की है। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (सेंट्रल) संजय सेन ने कहा कि ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसकी हरकतों पर ध्यान दिया और अलार्म बजाया। उसे कूदने के लिए नहीं कहा गया, लेकिन उसने किसी की बात नहीं मानी और कूद गया। आनंद वर्मा को तुरंत पीसीआर वैन में लोक नायक अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, शाम 4.15 बजे उसकी मौत हो गई।

पुलिस अधिकारी के अनुसार, मृतक ने अजीत सिंह से उसक रिश्तेदार की नौकरी लगवाने के नाम पर 14 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी। रुपये लेने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी, तो अजीत ने रुपये मांगे। रुपये वापस न करने पर अजीत ने कमला मार्केट थाने में आनंद के खिलाफ शिकायत की थी। वर्मा को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था। शुरुआती पूछताछ के बाद वर्मा को छोड़ दिया गया था, क्योंकि उसने पैसे लौटाने का वादा किया था।

कहा जा रहा है कि थाने में खुद अजीत सिंह ने वर्मा से पूछताछ की थी। दोपहर बाद उसे छोड़ दिया गया था। माना जा रहा है कि पूछताछ के दौरान वर्मा के साथ मारपीट हुई थी। अब मेडिकल बोर्ड बनाकर आनंद वर्मा का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस थाने में लगे सीसीटीवी फुटे भी निकाले जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार आनंद वर्मा को दोपहर 3.20 बजे थाने की तीसरी मंजिल पर जाते देखा गया था इसके बाद वो रेलिंग पर चढ़ गया। फिर कूद गया।

यह भी पढ़ें

कभी UPSC एग्जाम देने वालों की Dream Girl थीं IAS पूजा सिंघल: कोयले की दलाली में इतने 'नोट' छापे कि रुक ही नहीं रहे ED के 'छापे'

चोर हो या पुलिस; सबकी अवैध प्रॉपर्टी को मिट्टी में मिलाने चल पड़ा बुलडोजर, इसी रिसॉर्ट से चलती थी इस ASP की गुंडागर्दी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts