भोपाल हो रही झमाझम बारिश, लोग बोले-ये क्या हो रहा...कूलर वाले मौसम में बरसाती खरीदनी पड़ेगी,जानें ताजा हाल

मध्य प्रदेश में इन दिनों वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिवेट होने के चलते पिछले 2 दिनों से बारिश का दौर जारी है। बारिश के साथ हो रही ओलावृष्टि ने भी लोगों को परेशान कर दिया है। हालांकि बारिश होने के चलते गर्मी से राहत मिल रही है। जानें जिलों के ताजा हाल।

भोपाल (bhopal weather news). अप्रैल का महीने के आखिरी दिन चल रहे है इन दिनों जहां लोग चिलचिलाती और तपती धूप की अपेक्षा करते है। लेकिन मध्य प्रदेश में पिछले 2 दिनों से लू के थपड़े पड़ने के बजाए बारिश की बूंदों के साथ ही साथ ओले पड़ रहे हैं। हालात ये हो गए है कि गर्मी के दिनों में ऐसी बारिश देखकर लोग बोल रहे कि अब कूलर वाले मौसम में बरसाती खरीदनी पड़ेगी। दरअसल भोपाल, इंदौर सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है।

इन जिलों में बारिश के साथ बरस रहे ओले

Latest Videos

पश्चिमी विक्षोक्ष के चलते मध्य प्रदेश के अलग अलग शहरों में जमकर बरसात हो रही है। इंदौर और भोपाल में तो सुबह से ही बारिश हो रही है। इन शहरों में बारिश के साथ ओले भी गिर रहे है। प्रदेश के कुछ जिले जैसे सीहोर, रायसेन और शाजापुर जैसे जिलों में तो इतने ओले गिरे की यहां चारों तरफ ओलों की चादर बिछ गई। इन शहरों का नजारा और सड़के कश्मीर में होने का एहसास करा रहे है। भोपाल में सुबह से जारी बारिश का दौर अभी शाम तक जारी रहा है। हालांकि अभी भी मौसम क्लीयर नहीं हुआ है। वहीं प्रदेश में मौसम विज्ञान केंद्र ने 4 मई तक इसी तरह बारिश की संभावना जाहिर की है।

प्याज की फसल हुई बर्बाद, घरों की छतों में बिछी चादर

राज्य के भोपाल के आसपास शाजापुर, शुजालपुर, कालापील और रायसेन शहरों में जोरदार बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। हालात ये हुए कि घरों की छज्जें की छतों में और खेतों में सफेद चादर बिछ गई। ग्रामीण इलाकों में हुई बारिश और ओलावृष्टि के चलते आशंका जताई जा रही है कि प्याज की फसल को नुकसान हुआ होगा।

बारिश के चलते प्रदेश के कई जिलों में मौसम विज्ञान केंद्र ने यलो से लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने मई महीने की शुरूआती वीक में भी बारिश होने की संभावना होने के चलते एडवायजरी जारी की गई है। हालांकि प्रदेश में हुई इस बे मौसम बारिश के चलते कुछ लोगों की जान भी चली गई है।

इसे भी पढ़े- राजस्थान में भीषण गर्मी में कश्मीर जैसे नजारे, लेकिन संडे की छुट्टी में घूमने से पहले पढ़ लें चेतावनी वाली न्यूज

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट