MP में BJP की जीत के बाद सबसे बड़ा सवाल, शिवराज नहीं तो आखिर कौन बनेगा CM?

Published : Dec 03, 2023, 01:14 PM ISTUpdated : Dec 03, 2023, 01:29 PM IST
Madhya pradesh CM Candidates

सार

भारतीय जनता पार्टी (BJP) मध्य प्रदेश में बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही है। ऐसे में अब हर किसी के मन में सवाल उठ रहा है कि प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। क्या शिवराज को ही सत्ता सौंपी जाएगी, या फिर कोई नया चेहरा सीएम बनेगा। आइए जानते हैं। 

Madhya Pradesh Election result 2023: मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही है। बीजेपी यहां पूर्ण बहुमत से कहीं आगे निकलती दिख रही है। ऐसे में शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना और दूसरी लोक कल्याणकारी योजनाओं का बड़ा हाथ रहा है। हालांकि, अब हर किसी के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि बीजेपी की जीत के बाद एमपी में अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा? क्या शिवराज की सत्ता में वापसी होगी, या किसी नए चेहरे को सत्ता सौंपी जाएगी। आइए जानते हैं।

पार्टी ने CM फेस नहीं बनाया, लेकिन महिलाओं ने भर दी झोली

एंटी इन्कमबैंसी के असर को खत्म करने के लिए बीजेपी ने इस बार शिवराज सिंह चौहान को CM फेस नहीं बनाया था। लेकिन शिवराज सरकार की लाडली बहना योजना के चलते महिलाओं ने वोट से उनकी झोली भर दी। हालांकि, अब जीत के बाद अगला सीएम कौन होगा, इस पर चर्चा तेज हो गई है। जानते हैं बीजेपी के संभावित सीएम उम्मीदवारों के बारे में।

1- ज्योतिरादित्य सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया मतगणना शुरू होने के कुछ घंटों बाद ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने उनके निवास पर पहुंचे। ऐसे में हर किसी के मन में सवाल है कि क्या सिंधिया भी सीएम पद के दावेदार हैं। वैसे, सिंधिया भले ही कहते रहे हों कि वो सीएम रेस में नहीं हैं, लेकिन अंतिम फैसला तो हाईकमान के हाथों में ही है। हालांकि, उनके साथ कुछ नेगेटिव प्वाइंट भी हैं, जिनमें सबसे बड़ा ये कि वो पुराने कांग्रेसी हैं। इसके अलावा उनके सीएम बनने से पार्टी के अंदर गुटबाजी का भी खतरा है।

2- कैलाश विजयवर्गीय

भाजपा के सीनियर लीडर कैलाश विजयवर्गीय भी सीएम पद की रेस में शामिल हैं। कैलाश विजयवर्गीय अपने एक बयान में साफ कह चुके हैं कि वो सिर्फ विधायक बनने नहीं आए हैं। उन्होंने कहा था कि पार्टी की ओर से उन्हें अगर बड़ी जिम्मेदारी मिलती है तो वो उसे बेहतर तरीके से निभाएंगे।

3- नरेंद्र सिंह तोमर

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का नाम भी सीएम पद के उम्मीदवारों में शामिल है। केंद्रीय मंत्री होने के बावजूद जब उन्हें दिमनी सीट से टिकट दिया गया तभी ये अंदाजा लगाया गया कि तोमर भी सीएम पद के दावेदार हैं। हालांकि, तोमर इससे इनकार करते रहे हैं। उन्होंने कहा था कि चुनाव नतीजे आने के बाद सीएम कौन होगा, ये पार्टी मिलकर तय करेगी।

4- वीडी शर्मा

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का नाम भी कहीं न कहीं सीएम पद की रेस में शामिल है। हालांकि उन्होंने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा है, लेकिन उन्हें भी सीएम पद का दावेदार माना जा रहा है। मोदी की रैलियों के दौरान भी वीडी शर्मा को उनके काफी करीब देखा गया।

5- प्रह्लाद पटेल

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को भी सीएम पद का उम्मीदवार माना जा रहा है। वाजपेयी से लेकर मोदी सरकार तक में वह मंत्री रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान के बाद प्रदेश में वो सबसे बड़े OBC नेता भी हैं। यह उनके लिए सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है।

6- फग्गन सिंह कुलस्ते

फग्गन सिंह कुलस्ते को भी सीएम पद का दावेदार माना जा रहा है। बीजेपी अक्सर आदिवासी वोटरों को साधने के लिए एमपी में नया दांव खेल सकती है। मध्य प्रदेश में 47 विधानसभा सीटें आदिवासियों के लिए रिजर्व हैं। फग्गन सिंह कुलस्ते को सीएम बनाकर बीजेपी छत्तीसगढ़ और झारखंड और आसपास कई राज्यों के आदिवासी वोटों पर बढ़त ले सकती है।

ये भी देखें : 

मध्यप्रदेश चुनाव रिजल्ट 2023 लाइव: शुरुआती रुझानों में BJP को 157 पर बढ़त, कांग्रेस 70 पर आगे

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert