IND vs AUS: तीसरे की हार और चौथे में मोदी व ऑस्ट्रेलिया के PM के सामने इज्जत बचाने अब विराट को 'रुद्राक्ष' से चमत्कार की आस

Published : Mar 04, 2023, 10:36 AM ISTUpdated : Mar 04, 2023, 10:52 AM IST
Virat Kohli and Anushka Sharma

सार

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सेलिब्रिटी कपल को अन्य भक्तों के साथ मंदिर के अंदर बैठे देखा जा सकता है। इस दौरान उनके चेहरे पर अजीब सी शांति दिखाई दी। कपल शनिवार सुबह मंदिर पहुंचा।

उज्जैन. ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत के चौथे टेस्ट मैच से पहले, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने मध्य प्रदेश के उज्जैन में प्रतिष्ठित महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन किए। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर टॉफी का चौथा मैच 9 मार्च से अहमदबाद में खेला जाएगा।

टीम इंडिया के लिए मैच इसलिए भी इज्जत का सवाल बना हुआ है, क्योंकि अगर यह मैच जीत जाती है, तो वो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप(WTC Final) के लिए क्वालिफाई कर लेगी। अगर सीरीज बराबरी पर खत्म होती है, तो फिर टीम इंडिया की किस्मत न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच होने वाले मैच पर टिकी रहेगी। टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने यह मैच देखने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंच रहे हैं। उनके साथ ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथोनी अल्बनीज(Anthony Albanese) भी होंगे।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सेलिब्रिटी कपल को अन्य भक्तों के साथ मंदिर के अंदर बैठे देखा जा सकता है। इस दौरान उनके चेहरे पर अजीब सी शांति दिखाई दी। कपल इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच समाप्त होने के एक दिन बाद शनिवार सुबह मंदिर पहुंचा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अनुष्का शर्मा ने कहा, "हम यहां पूजा करने आए थे। हमने महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए।"

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने शनिवार सुबह करीब 4 बजे महाकाल मंदिर पहुंचकर भस्म आरती की। दर्शन के बाद विराट ने मीडिया से जय महाकाल कहा। अनुष्का ने कहा कि उन्हें भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेकर बहुत अच्छा लगा है।

यह कपल करीब डेढ़ घंटे तक नंदी हॉल में बैठा रहा। आरती के बाद गर्भगृह में पंचामृत पूजन अभिषेक किया। इस दौरान विराट गले में रुद्राक्ष की माला पहने दिखे। साथ ही मस्तक पर चंदन का त्रिपुंड लगाकर धोती सोला पहने हुए थे। अनुष्का शर्मा साड़ी पहने थीं।

हालांकि यह कपल अकसर मंदिरों में दिख जाता है। इस साल की शुरुआत में दोनों अपनी बेटी वामिका के साथ ऋषिकेश और वृंदावन भी गए थे। वृंदावन में, परिवार ने बाबा नीम करोली के आश्रम का दौरा किया, ऋषिकेश में, उन्होंने स्वामी दयानंद आश्रम में स्वामी दयानंद जी महाराज की समाधि का दौरा किया। इससे पहले वे उत्तराखंड में नीम करोली बाबा के मदिर में जा चुके हैं।

बता दें कि इंदौर के होल्कर स्टेडियम में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ने भारत को नौ विकेट से हरा दिया था। भारत अपनी पहली पारी में 109 रनों पर सिमट गया था। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। यह जून में लंदन के द ओवल में खेला जाना है।

pic.twitter.com/NKl8etcVGR

यह भी पढ़ें

चोर हो या पुलिस; सबकी अवैध प्रॉपर्टी को मिट्टी में मिलाने चल पड़ा बुलडोजर, इसी रिसॉर्ट से चलती थी इस ASP की गुंडागर्दी

Black धन-दे दनादन: नेताओं, उनके 'खास' और IAS के पास इतना पैसा कि हमारीं 7 पुश्तें भी दोनों हाथों से खर्च करें, तो भी खत्म न हो

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं