इंदौर की क्रूर मालिकन अरेस्ट: 12 साल की नौकरानी को सुबह जल्द उठा देती थी, घर से बाहर झांकने पर बेलन-चिमटे से पीटती थी

Published : Jun 19, 2023, 07:47 AM ISTUpdated : Jun 19, 2023, 07:49 AM IST
Torturing 12 Year Old Housemaid

सार

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक 12 साल की नौकरानी को बुरी तरह प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। पीड़िता बिहार की रहने वाली है और इंदौर में काम करती थी। इस मामले में पुलिस ने मालिकन को अरेस्ट किया है। मामला खुडेल इलाके का है। 

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में एक 12 साल की नौकरानी को बुरी तरह प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। पीड़िता बिहार की रहने वाली है और इंदौर में काम करती थी। इस मामले में पुलिस ने मालिकन को अरेस्ट किया है। मामला खुडेल इलाके का है। चाइल्डलाइन के अधिकारियों ने कुछ दिन पहले लड़की को बचाया था और तब से लड़की राऊ इलाके में एक शेल्टर होम में रह रही है।

इंदौर में 12 साल की हाउसमेड को टॉर्चर करने का मामला

पुलिस के अनुसार, शेल्टर होम के एक अधिकारी की शिकायत पर सोनम नाम की महिला के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। शिकायत में पुलिस को बताया गया कि आरोपी महिला ने अपने बच्चों की देखभाल के लिए पीड़ित बच्ची को अपने यहां काम पर रखा था। उसे हर महीने 1,000 रुपये देने के अलावा पढ़ाई-लिखाई का खर्चा उठाने का वादा किया गया था।

मध्य प्रदेश में घरेलू नौकरानियों का टॉर्चर, इंदौर की शॉकिंग घटना

पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा गया कि जरा-सी भी गलती होन पर बच्ची की पिटाई की जाती थी। उसे सुबह बहुत जल्दी उठा दिया जाता था। यही नहीं, आरोपी महिला बच्ची को घर से बाहर तक नहीं जाने देती थी, खेलना तो दूर की बात। शिकायत में कहा गया कि एक बार लड़की ने जब घर का मुख्य दरवाजा खोलकर झांका, तो उसे बेलन और चिमटी से मारा-पीटा गया। लड़की के हाथ पर इसके चोट के निशान भी मिले हैं। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की जांच की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, पीड़ित लड़की बिहार के जगदीशपुर की रहने वाली है। वो कुछ महीनों से आरोपी के यहां रहकर काम कर रही थी। इसकी शिकायत मिलने पर चाइल्ड लाइन की टीम ने घर पर छापा मारकर उसका रेस्क्यू किया था। इसके बाद बच्ची के परिजनों को जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें

Delhi Law And Order: 24 घंटे में 3 मर्डर, भाई को बचाने दो बहनों को गंवानी पड़ी जान, डीयू कैम्पस में चाकूबाजी में एक की मौत

लुधियाना की 'Bandit Queen' पति सहित अरेस्ट, पुलिस ने सोशल मीडिया पर की थी पोस्ट-'मोना तुम जितना तेज भाग सकती हो, भाग लो'

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ
Indore: 2 साल की बच्ची से रेप-हत्या की कोशिश करने वाले दरिंदे को 4 बार उम्रकैद की सजा