- Home
- States
- Other State News
- Delhi Law And Order: 24 घंटे में 3 मर्डर, भाई को बचाने दो बहनों को गंवानी पड़ी जान, डीयू कैम्पस में चाकूबाजी में एक की मौत
Delhi Law And Order: 24 घंटे में 3 मर्डर, भाई को बचाने दो बहनों को गंवानी पड़ी जान, डीयू कैम्पस में चाकूबाजी में एक की मौत
- FB
- TW
- Linkdin
नई दिल्ली. 24 घंटे के भीतर तीन हत्याओं ने राजधानी दिल्ली को हिलाकर रख दिया है। इस मामले को लेकर पॉलिटिक्स भी शुरू हो गई। दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं। पहली घटना में शनिवार देर रात हुई फायरिंग में दो सगी बहनों की मौत हो गई। दूसरी घटना दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैम्पस में हुई। इसमें चाकूबाजी में एक छात्र की मौत हो गई।
आरके पुरम अंबेडकर बस्ती में भाई के साथ हमलावरों के साथ चल रहे पैसों के विवाद में दो सगी बहनों को अपनी जान गंवानी पड़ी शनिवार-रविवार(17-18 जून) की दरमियानी रात पिंकी-30 और ज्योति-29 की गोली मारकर हत्या का मामला गर्माया हुआ है।
आरके पुरम हत्याकांड में पुलिस ने 3 आरोपियों को अरेस्ट किया है। इनमें मुख्य आरोपी अरुण और माइकल शामिल हैं। मामला मृतक बहनों के भाई ललित और हमलावरों के बीच लेन-देन के विवाद से जुड़ा है।
आरके पुरम हत्याकांड पर अरविंद केजरीवाल ने tweet करके कहा कि दिल्ली के लोग अपने आप को बहुत असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। अगर दिल्ली की कानून व्यवस्था LG के बजाय आम आदमी पार्टी सरकार के अधीन होती, तो दिल्ली सुरक्षित होती। जबकि केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने इसे व्यक्तिगत दुश्मनी का नतीजा बताया।
डिप्टी पुलिस कमिश्नर(साउथ-वेस्ट) मनोज सी के मुताबिक, शनिवार रात 2 बजे जब सब लोग सो रहे थे, हमलावरों ने ललित के घर पर हमला किया। ललित ने डरकर उसी गली में दूसरे घर में रहने वालीं अपनी बहनों को बुला लिया। हमलावर तब चले गए, लेकिन बाद में पिस्टल लेकर लौटे थे।
डीयू कैम्पस में चाकूबाजी-दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैम्पस के आर्यभट्ट कॉलेज में लड़की को लेकर दो छात्र गुटों में हुए खूनी संघर्ष में एक छात्र को चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। घटना रविवार की है। मृतक निखिल चौहान की गर्लफ्रेंड के साथ 7 दिन पहले छेड़छाड़ हुई थी। रविवार दोपहर 12.30 बजे दोनों छात्रों में झगड़ा हो गया।