मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के पिपलोदी में रविवार (2 जून) रात 8 बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट जाने से चार बच्चों सहित तेरह लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए।
Madhya Pradesh Road Accident: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के पिपलोदी में रविवार (2 जून) रात 8 बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट जाने से चार बच्चों सहित तेरह लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए। स्थानीय अधिकारी राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने PTI को फोन पर बताया कि घायलों में से 13 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दो को सिर और छाती में चोट लगने के कारण अच्छी देखभाल के लिए भोपाल ले जाया गया है।
हर्ष दीक्षित की माने तो हादसे के बाद मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना नहीं है क्योंकि गंभीर रूप से घायल दो लोग खतरे से बाहर हैं। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पीड़ित एक बारात के सदस्य थे जो पड़ोसी राज्य राजस्थान के मोतीपुरा गांव से आई थी और यहां कुलमपुर जा रही थी। उन्होंने बताया कि कलेक्टर और एसपी समेत वरिष्ठ अधिकारी दुर्घटनास्थल पर हैं।
ये भी पढ़ें: महाकाल के दर पर भक्त की मौत, अयोध्या से आए थे दर्शन करने, कुबरेश्वर धाम के बाद पहुंचे थे उज्जैन
ड्राइवर की गलती के वजह से हुआ हादसा
भीषण सड़क हादसे में करीब 40 लोगों के घायल होने की खबर है। वहीं करीब 30 लोगों को राजगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। बता दें कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर राजस्थान के इकलेरा के समीप स्थित मोतीपुरा गांव से तातूडिय़ा परिवार की बारात राजगढ़ के पास देहरीनाथ पंचायत के गांव कमालपुर आ रही थी। खामखेड़ा से कुछ दूर पिपलौदी मोड़ पर ट्रैक्टर खाई में जा गिरा। बताया गया है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में 50 से ज्यादा लोग थे। घायल एक युवक ने बताया कि ड्राइवर शराब के नशे में था। इसी कारण वह मोड़ पर संतुलन खो बैठा।
चश्मदीदों ने बताई घटना की बात
घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक हादसा होते ही ट्रॉली पलट गई। इसके बाद ट्रॉली में सवार सारे लोग दब गए। इसके तुरंत बाद प्रशासन और मौजूद लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 एग्जिट पोल पर MP के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दी प्रतिक्रिया