सार

लोकसभा इलेक्शन 2024 एग्जिट पोल में NDA को 350+ सीटें मिलती दिख रहीं है। इन नतीजों के बाद MP के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपना रिएक्शन दिया है।

1 जून को लोकसभा इलेक्शन 2024 के आखिरी फेज के मतदान के बाद विभिन्न एजेंसियों द्वारा कराए गए एग्जिट पोल में NDA को 350+ सीटें मिलती दिख रहीं है। एग्जिट पोल के नतीजों के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा- 'यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हमारा अभियान चला था 'फिर एक बार मोदी सरकार'....अभी तक के जो रुझान आ रहे हैं, वो अपने आप में अत्यंत आनंददायी है।'

आगे उन्होंने कहा- यद्यपि एक बार रिजल्ट आने के बाद जो आनंद आता है, उसकी अलग बात रहती है। अभी रुझान आया है, चार तारीख को रिजल्ट भी आएगा। रुझान में मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटें आ रही है। साथ ही देशभर में एनडीए की सीतें 370 से ऊपर जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जो कहा था, वो करके दिखा रहे हैं। मैं देशवासियों-प्रदेशवासियों का आभार मानता हूं। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश फिर आगे बढ़ेगा। मेरी अपनी ओर से बधाई।