जीतू पटवारी पर SC-ST एक्ट के तहत केस, बीजेपी की पूर्व विधायक इमरती देवी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान का आरोप

पटवारी पर पूर्व विधायक इमरती देवी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगा है। हालांकि, जीतू पटवारी ने अपने बयान पर माफी मांग ली थी।

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। प्रदेश कांग्रेस मुखिया जीतू पटवारी के खिलाफ यह एफआईआर बीजेपी की पूर्व विधायक इमरती देवी ने दर्ज कराया है। एफआईआर ग्वालियर में इमरती देवी की शिकायत पर दर्ज किया गया है। पटवारी पर पूर्व विधायक इमरती देवी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगा है। हालांकि, जीतू पटवारी ने अपने बयान पर माफी मांग ली थी।

दरअसल, पूरा विवाद एक वायरल ऑडियो क्लिप की वजह से शुरू हुआ। इस ऑडियो क्लिप में एक महिला को कांग्रेस के भिंड और ग्वालियर लोकसभा कैंडिडेट्स को सपोर्ट करते हुए सुना जा सकता है। दावा किया गया कि यह आवाज इमरती देवी की है। हालांकि, इमरती देवी ने अपनी आवाज होने से इनकार कर दिया था।

Latest Videos

बताया जा रहा है कि इस मुद्दे पर बात करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इमरती देवी पर आपत्तिजनक बयान दे दिया। पटवारी का बयान राजनीतिक रंग ले लिया। बीजेपी नेताओं ने इस बयान की आलोचना करते हुए कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को घेरा

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पटवारी के साथ कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि यह केवल पटवारी का बयान नहीं है बल्कि कांग्रेस की मानसिकता को उजागर करती है। दलितों विशेषकर महिलाओं का अपमान कांग्रेस की नीति बन चुकी है। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने देश की महिलाओं और दलितों को सम्मान के लिए प्रेरित किया लेकिन कांग्रेस लगातार अपमान कर रही है।

पटवारी ने मांगी ली माफी

हालांकि, राजनैतिक मुद्दा बनता देख जीतू पटवारी ने ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट डालकर माफी मांग ली। जीतू पटवारी ने लिखा: मेरे एक बयान को तोड़ मरोड़ कर गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। मेरा इरादा केवल सवाल को अवायड करना था। इमरती जी मेरी बड़ी बहन की तरह हैं। बड़ी बहन मां के समान होती है। मुझे अफसोस है अगर किसी को ठेस पहुंची हो तो...।

इमरती देवी की शिकायत पर केस दर्ज

उधर, ग्वालियर में इमरती देवी की शिकायत पर ग्वालियर में जीतू पटवारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 509, एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें:

रायबरेली से पर्चा भरने के बाद राहुल गांधी ने दिया भावुक बयान, बोले-मेरी मां ने मुझे बड़े भरोसे के साथ परिवार की कर्मभूमि सौंपी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 मेला एसपी ने श्रद्धालुओं से की विनम्र अपील #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: फायर ब्रिगेड ने संगम तट पर की मॉक ड्रिल, आग से बचने के परखे गए इंतजाम
महाकुंभ 2025 से पहले देखें कैसा है संगम घाट का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025 तैयारियों के बीच क्यों पहुंच गई ATS ? #shorts #mahakumbh2025
रमेश बिधूड़ी का बयान और मीडिया के सामने फूट-फूटकर रोने लगीं आतिशी #Shorts