MP के प्रसिद्ध मैहर मंदिर में काम कर रहे थे 3 मुस्लिम कर्मचारी, मंत्री को पता चला, तब जाकर एक्शन, ये है विवाद

Published : Apr 19, 2023, 06:56 AM ISTUpdated : Apr 19, 2023, 06:58 AM IST
Muslim employees Maihar Mata Temple

सार

सतना जिले के मैहर में स्थित प्राचीन मां शारदा का मंदिर की देखरेख में लगे मुस्लिम कर्मचारियों को हटाने के आदेश हुए हैं। मप्र के धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग ने नगर में मांस और शराब की बिक्री भी बंद करने को लेकर कलेक्टर को पत्र लिखा है।

सतना. मध्य प्रदेश के सतना जिले के मैहर में स्थित प्राचीन मां शारदा का मंदिर (Maa Sharda Temple) की देखरेख में लगे मुस्लिम कर्मचारियों को हटाने के आदेश हुए हैं। मप्र के धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग ने मैहर माता मंदिर समिति से मुस्लिम कर्मचारियों को हटाने के अलावा नगर में मांस और शराब की बिक्री भी बंद करने को लेकर सतना कलेक्टर को पत्र लिखा है।

सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बताया कि संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर से उन्हें एक लेटर मिला है। उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, विश्व-हिंदू परिषद ने संस्कृति मंत्री के सामने अपनी मांगें रखी थीं। इसके बाद मंत्री ने मुस्लिम कर्मचारियों का हटाने के आदेश दिए हैं।

शारदा मंदिर प्रबंध समिति में इस समय में तीन मुस्लिम कर्मचारी आबिद, अयूब और यूसुफ खान काम करते हैं। समिति के अधीक्षक नंदकिशोर पटेल बताते हैं कि इन कर्मचारियों को मंदिर के बाहरी काम दिए जाते हैं।

मंदिर से मुस्लिम कर्मचारियों का हटाने के आदेश का विहिप और बजरंग दल ने स्वागत किया है। उन्होंने माता शारदा की महाआरती का भी ऐलान किया है। बजरंग दल के जिला संयोजक महेश तिवारी के मुताबिक, यह मांग लंबे समय से चली जा रही थी।

जहां तक नगर में मांस-मदिरा की बिक्री का मामला है, जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम ने कहा कि आबकारी विभाग निर्देश देकर दुकान को डीनोटिफाइड नहीं करता, तब तक नियमानुसार कोई दुकान बंद नहीं कराई जा सकती है।

उल्लेखनीय है कि धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग ने इसके पहले 24 नवम्बर 2022 को भी कलेक्टर को एक पत्र जारी कर मैहर और चित्रकूट में 8 किलोमीटर के दायरे में शराब और मांस की दुकानें नहीं खुलवाने को कहा था। नगर परिषद मैहर अध्यक्ष ने यह मांग उठाई थी। इस पर भी अब तक क्या कार्रवाई हुई, रिपोर्ट तलब की गई है।

बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद महाकौशल प्रांत जिला मैहर के जिला संयोजक भानु प्रताप सिंह दो साल से मैहर नगर पालिका एरिया से मांस मदिरा की दुकान हटाने और मुस्लिम कर्मचारी निकालने का मुद्दा छेड़े हुए थे।

यह भी पढ़ें

संत कनक बिहारी दास महाराज पंचतत्व में विलीन, कई राज्यों से दर्शन करने पहुंचे लोग..सड़क से छत तक भीड़ ही भीड़

Shocking Video: रेत माफियाओं ने लेडी इंस्पेक्टरों को पटक-पटकर पीटा, डरकर भागी बिहार पुलिस

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CM मोहन यादव ने खजुराहो में बताया 3 साल का प्लान, किए कई बड़े फैसले
MP की लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी: 31वीं किस्त की आ गई डेट