MP के प्रसिद्ध मैहर मंदिर में काम कर रहे थे 3 मुस्लिम कर्मचारी, मंत्री को पता चला, तब जाकर एक्शन, ये है विवाद

सतना जिले के मैहर में स्थित प्राचीन मां शारदा का मंदिर की देखरेख में लगे मुस्लिम कर्मचारियों को हटाने के आदेश हुए हैं। मप्र के धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग ने नगर में मांस और शराब की बिक्री भी बंद करने को लेकर कलेक्टर को पत्र लिखा है।

सतना. मध्य प्रदेश के सतना जिले के मैहर में स्थित प्राचीन मां शारदा का मंदिर (Maa Sharda Temple) की देखरेख में लगे मुस्लिम कर्मचारियों को हटाने के आदेश हुए हैं। मप्र के धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग ने मैहर माता मंदिर समिति से मुस्लिम कर्मचारियों को हटाने के अलावा नगर में मांस और शराब की बिक्री भी बंद करने को लेकर सतना कलेक्टर को पत्र लिखा है।

Latest Videos

सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बताया कि संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर से उन्हें एक लेटर मिला है। उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, विश्व-हिंदू परिषद ने संस्कृति मंत्री के सामने अपनी मांगें रखी थीं। इसके बाद मंत्री ने मुस्लिम कर्मचारियों का हटाने के आदेश दिए हैं।

शारदा मंदिर प्रबंध समिति में इस समय में तीन मुस्लिम कर्मचारी आबिद, अयूब और यूसुफ खान काम करते हैं। समिति के अधीक्षक नंदकिशोर पटेल बताते हैं कि इन कर्मचारियों को मंदिर के बाहरी काम दिए जाते हैं।

मंदिर से मुस्लिम कर्मचारियों का हटाने के आदेश का विहिप और बजरंग दल ने स्वागत किया है। उन्होंने माता शारदा की महाआरती का भी ऐलान किया है। बजरंग दल के जिला संयोजक महेश तिवारी के मुताबिक, यह मांग लंबे समय से चली जा रही थी।

जहां तक नगर में मांस-मदिरा की बिक्री का मामला है, जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम ने कहा कि आबकारी विभाग निर्देश देकर दुकान को डीनोटिफाइड नहीं करता, तब तक नियमानुसार कोई दुकान बंद नहीं कराई जा सकती है।

उल्लेखनीय है कि धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग ने इसके पहले 24 नवम्बर 2022 को भी कलेक्टर को एक पत्र जारी कर मैहर और चित्रकूट में 8 किलोमीटर के दायरे में शराब और मांस की दुकानें नहीं खुलवाने को कहा था। नगर परिषद मैहर अध्यक्ष ने यह मांग उठाई थी। इस पर भी अब तक क्या कार्रवाई हुई, रिपोर्ट तलब की गई है।

बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद महाकौशल प्रांत जिला मैहर के जिला संयोजक भानु प्रताप सिंह दो साल से मैहर नगर पालिका एरिया से मांस मदिरा की दुकान हटाने और मुस्लिम कर्मचारी निकालने का मुद्दा छेड़े हुए थे।

यह भी पढ़ें

संत कनक बिहारी दास महाराज पंचतत्व में विलीन, कई राज्यों से दर्शन करने पहुंचे लोग..सड़क से छत तक भीड़ ही भीड़

Shocking Video: रेत माफियाओं ने लेडी इंस्पेक्टरों को पटक-पटकर पीटा, डरकर भागी बिहार पुलिस

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस