मध्य प्रदेश के उज्जैन से दिल दहला देने वाली खबर है। यहां एक शख्स ने तलवार से काटकर पहले अपने बेटा-बेटी को मार डाला। फिर पत्नी की हत्या कर दी। तीनों को मौत के घाट उतारने के बाद खुद ने भी सुसाइड कर लिया।
उज्जैन (मध्य प्रदेश). महाकाल की नगरी उज्जैन से शॉकिंग खबर सामने आई है। जहां एक शख्स ने पत्नी समेत दो बच्चों की हत्या कर दी। इसके बाद खुद ने भी सुसाइड कर लिया। शुरूआती जांच में पता चला है कि आरोपी शराब के नशे में इस कदर चूर था कि उसने तलवार से काटकर अपने मासूम बेटा-बेटी को काटकर मार डाला। बताया जा रहा है कि यह पूरा विवाद कुत्ते को मारने के लेकर शुरू हुआ था।
तलवार लेकर कुत्ते को मारने के लिए दौड़ा था शख्स
दरअसल, यह दिल दहला देने वाली वारदात उज्जैन के बड़नगर के बालोदा की है। शनिवार देर रात यहां रहने वाले दिलीप पवार पर कुत्ता भौंक रहा था। वह गुस्से में आया और घर से तलवार लेकर कुत्ते को मारने के लिए दौड़ा, लेकिन पीछे से पत्नी गंगा आई और पति को समझाने लगी और हाथ पकड़कर घर ले गई। बस इसी बात पर दिलीप को इतना गुस्सा आया कि उसने उसी तलवार से पहले पत्नी पर हमला कर उसे मार डाला।
दो बच्चों का गला तलवार से काटा तो दो बच्चों ने छत से कूदकर बचाई जान
बता दें कि मम्मी-पापा की लड़ाई में बच्चे बीच-बचाव करने पहुंचे तो आरोपी ने बेटी नेहा (17 और बेटे योगेंद्र (14) को भी तलवार से हमला कर मार डाला। वहीं घर में मौजूद दो बच्चों ने जब यह सीन देखा तो वह डर गए और छूत से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। बाद में पकड़े जाने के डर से आरोपी ने खुद का गला भी तलवार से काट लिया। इसके बाद जिंदा बचे दो बच्चों ने इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी और पड़ोसियों के घर जाकर छिप गए। रविवार सुबह सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर शव बरामद किए।
फर्श पर चारों तरफ खून ही खून बिखरा था...पड़ी थीं 4 लाशें
पुलिस और आसपास के लोग जैसे ही दरवाजा तोड़कर घर के अंदर पहुंचे तो फर्श पर चारों तरफ खून ही खून बिखरा था। बेडरूम में पति-पत्नी और दो बच्चों के शव खून से लथपथ हालत में पड़े थे। वहीं जिंदा बचे बच्चों ने पुलिस को बताया कि उनका पिता दिलीप अक्सर शराब पीते थे और रोजाना आकर मम्मी के साथ मारपीट करते। आरोपी पेशे से किसान था, लेकिन शराब और सट्टा खेलने में सारा पैसा खर्च कर देता था। उसे कई बार आसपास और रिश्तेदारों ने भी समझाया, लेकिन वो उनसे भी विवाद कर चुका था।