
सीकर.राजस्थान के सीकर जिले में एक दंपत्ति के घर में शादी के 19 साल बाद बेटे का जन्म हुआ है। हालांकि इससे पहले उनके चार बेटियां हो चुकी है। लेकिन राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन जन्में बेटे का नाम उन्होंने राम रखने का फैसला लिया है। जिस अस्पताल में ये बच्चा हुआ। वहां के स्टॉफ ने भी कहा कि आज का दिन बहुत अच्छा है। इस दिन जन्म लेने वाला बच्चा निश्चित ही भाग्यशाली रहेगा।
नार्मल डिलेवरी से हुआ बेटा
बच्चा आज ही पैदा हो उसके लिए उन्होंने किसी डॉक्टर को नहीं कहा था। रविवार दोपहर को घर वाले प्रेग्नेंट महिला को लेकर अस्पताल गए थे। सोमवार को 22 जनवरी के दिन नॉर्मल डिलीवरी से महिला ने बेटे को जन्म दिया है। यह बेटा सीकर के खंडेला इलाके के रहने वाले सीताराम यादव और उनकी पत्नी निर्मला को हुआ है।
बेटे का नाम राम ही रखेंगे
सीताराम यादव बताते हैं की शादी के 19 साल बाद उनके घर पर आज के ऐतिहासिक दिन पर लड़के का जन्म हुआ है। इसलिए वह बेटे का नाम राम ही रखेंगे। सीताराम बताते हैं कि यह उनके जीवन के लिए बेहद अहम सहयोग है कि आज के दिन उनके घर पर भगवान के रूप में उनके बेटे ने जन्म लिया है।
यह भी पढ़ें: जानिये कौन हैं प्रभु राम के वंशज, राजघराने में रखी पोथी में सबका रिकॉर्ड
आज सुबह जन्मा बेटा
उनके बेटा आज सुबह 9 बजे हुआ। अरिहंत हॉस्पिटल में महिला की डिलीवरी हुई। डॉक्टर सरिता जैन का कहना है कि आज इस ऐतिहासिक दिन को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है। कई कपल ने आज ही के दिन डिलीवरी करवाने को कहा। इनमें से दो डिलीवरी अब तक हो चुकी है। सरिता जैन ने बताया कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अरिहंत क्रिएशन के बैनर तले भगवान श्री राम का एक गाना भी बनाया है। आज सुबह से अस्पताल में वह गाना ही बजाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: अस्पताल में बजेगी रामधुन, महिला की डिलेवरी के समय बजेगा भजन राम आएंगे, जन्म लेने बच्चे को पहनाएंगे केसरिया कपड़े
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।