
जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर में पारिवारिक विवाद के चलते एक ही फैमिली के 4 लोगों की निर्ममता से हत्या कर शव जलाने का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। हत्यारों ने छह महीने की मासूम पर भी रहम नहीं खाया। बुधवार(19 जुलाई) की सुबह चारों के शव घर के आंगन में जले हुए मिले। यह जघन्य हत्याकांड शहर के चौराई गांव का है।
जोधपुर में जघन्य हत्याकांड-पूरी फैमिली को मार डाला
पुलिस की शुरुआती इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि इस हत्याकांड को मंगलवार रात करीब 3 बजे अंजाम दिया गया। मरने वाले लोग घर के बाहर सो रहे थे। तभी हमलावरों ने उन पर हमला किया। धारदार हथियार से पहले उनका गला रेता और फिर लाशें घसीटते हुए आंगन तक लाए। यहां लाशों को आग लगा दी। घटना के बाद मौके पर पहुंचे गांववालों ने पुलिस को सूचना दी। गांववालों ने जब घर से धुआं उठते देखा, तो वे वहां पहुंचे। वहां का दृश्य देखकर उनके रौंगटे खड़े हो गए।
जोधपुर सामूहिक हत्याकांड-गहलोत सरकार पर उठे सवाल
सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम मौके से सबूत इकट्ठा कर रही है। इस हत्याकांड को किस वजह से अंजाम दिया गया और इसमें कौन-कौन शामिल थे, यह पता नहीं चल पाया है। हालांकि इतना कहा जा रहा है कि यह पारिवारिक विवाद हो सकता है। ASI अमना रामना के मुताबिक, पुलिस को पूनाराम (55), उसकी पत्नी भंवरी (50), बहू धापू (24) और उसकी 6 महीने की बेटी के शव जले हुए मिले। बच्ची का शव तो पूरी तरह जल चुका था।
राजस्थान में बढ़ते अपराधों को लेकर भाजपा ने गहलोत सरकार को घेरा है। BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद जयहिंद ने tweet किया-अशोक गहलोत के गृह जिले-जोधपुर से चौंकाने वाला-एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई, काट दिया गया और जिंदा जला दिया गया। इसमें एक 6 माह का बच्चा भी शामिल है।
हाल ही में हमने देखा-करौली में 19 साल की दलित लड़की की हत्या, बलात्कार, एसिड से हमला, सीकर में सड़क पर युद्ध, जोधपुर में स्कूल में बच्ची से रेप। राजस्थान की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। कांग्रेस मतलब अराजकता की गारंटी। लेकिन प्रियंका, राहुल एक शब्द भी नहीं बोलेंगे। लड़की हूं खोखला नारा है। महिलाएं और बच्चे उनके लिए राजनीति के टूल्स हैं।
यह भी पढ़ें
कौन है ये पाकिस्तानी सीमा हैदर, जिसकी LOVE STORY के खुल रहे कई गहरे राज़
मोबाइल को लेकर पैरेंट्स से गुस्सा लड़की ने 90 फीट की ऊचाई से चित्रकोट वॉटरफॉल में लगाई मौत की छलांग
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।