पत्नी और उसके प्रेमी के चक्कर में राजस्थान के पति ने बच्चों के साथ खा लिया जहर, फेसबुक पर लाइव आकर बताई आपबीती

राजस्थान के हनुमानगढ़ शहर से शॉकिंग वारदात सामने आई है। पत्नी और उसके प्रेमी के चक्कर में पति इतना परेशान हुआ की सोशल मीडिया पर लाइव आकर बच्चों सहित खुद ने खा लिया जहर। पिता ने बेटा बेटी सहित की अपनी जीवन लीला समाप्त।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 18, 2023 12:23 PM IST

हनुमानगढ़ (hanumangarh News). राजस्थान के हनुमानगढ़ शहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी से परेशान होकर फेसबुक पर अपने बच्चों के साथ लाइव आकर सेलफॉस की गोलियां खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक ने फेसबुक लाइव में अपनी पत्नी और उसके प्रेमी सहित अन्य चार लोगों पर 2 साल से परेशान करने का आरोप लगाया है।

हनुमानगढ़ में पिता ने मासूम बच्चों के साथ खाया जहर

Latest Videos

मामला राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के पंडितावाली गांव का है। जहां 30 साल के राजकुमार ने अपने बेटे 10 साल के पंकज और बेटी 10 साल की मुनमुन के साथ सेल्फोस की गोलियां खा ली। इससे पहले फेसबुक पर लाइव भी किया। जब उसके फ्रेंड लिस्ट में जुड़े लोगों ने फेसबुक लाइव को देखा तो वह उसे बचाने के लिए वहां पहुंचे लेकिन तब तक तीनों की हालत गंभीर थी। इसके बाद दिलों को हॉस्पिटल ले जाया गया जहां युवक की मौत हो गई लेकिन उसके दोनों बच्चों की हालत गंभीर है।

सोशल मीडिया पर मौत से पहले सुनाई इमोशनल आपबीती

फेसबुक लाइव में राजकुमार ने अपने बच्चों को मम्मी को राम-राम करने के लिए कहा। इतना ही नहीं उसने वीडियो में बताया कि हम 2 साल से परेशान हो गए। इतना ही नहीं बच्चों ने फेसबुक लाइव में यह कहा है कि उनका नवोदय विद्यालय में सिलेक्शन हो जाता यदि उनकी मम्मी उन्हें ठीक ढंग से पढ़ाती लेकिन मम्मी हमेशा फोन पर बातों में लगी रहती थी। युवक ने फेसबुक लाइव में जसवंत मेघवाल, अपनी पत्नी राकेश मेघवाल और हंसराज और उसकी पत्नी को मौत का जिम्मेदार बताया है। बच्चों ने वीडियो में यह तक कहा कि मम्मी अब तेरे पास कभी नहीं आएंगे।

वहीं घटना के बाद अब तक पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि वीडियो वायरल हुआ है जिसकी जांच की जा रही है। वही दोनों बच्चे अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। परिजनों की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। वही इस फेसबुक लाइव को राजस्थान में अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।

इसे भी पढ़ें- राजस्थान से दर्दनाक खबर: 7 लोगों ने एक साथ किया सुसाइड, पूरे परिवार ने इस कारण किया मरने का फैसला

Share this article
click me!

Latest Videos

'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
US Election Results: Donald Trump की जीत के बाद टेंशन में कनाडा? क्यों खौफ में हैं जस्टिन ट्रूडो
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts