सार
राजस्थान के जालौर जिले से आई दिल दहला देने वाली खबर ने हड़कंप मचाकर रखा है। जहां पति पत्नी ने सबसे पहले अपने पांच बच्चों को एक-एक कर नहर में फेंक दिया और उसके बाद खुद ने मरने के लिए नहर में छलांग लगा दी।
जालौर. राजस्थान के जालोर शहर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। जालौर में पति पत्नी ने सबसे पहले अपने पांच बच्चों को एक-एक कर नहर में फेंक दिया और उसके बाद खुद भी नहर में छलांग लगा दी । करीब दो घंटे पहले हुए इस घटनाक्रम के बाद से पुलिस प्रशासन और अन्य एजेंसियां नहर के नजदीक मौजूद हैं। नहर में गिरे बच्चों और माता-पिता को निकालने के प्रयास जारी हैं। करीब 1 घंटे मेहनत के बाद पुलिस ने एक बच्चे को निकाला है, लेकिन उसकी मौत हो चुकी है ।
5 बच्चों को नहर में फेंकने के बाद पति-पत्नी ने लगा दी छलांग
प्रारंभिक जांच पड़ताल के आधार पर पुलिस का मानना है कि पति पत्नी के बीच हुए घरेलू विवाद के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है। मामला जालौर जिले के सांचौर इलाके से होकर गुजरने वाली मुख्य नहर नर्मदा नहर का है। पुलिस और पुलिस की मदद करने वाले गोताखोर तीन बेटियों, दो बेटों और माता-पिता को तलाश रहे हैं ।
पूरे परिवार ने इस वजह से लगाया मौत को गले
सांचौर थाना पुलिस ने बताया कि आज दोपहर में जालौर पुलिस कंट्रोल रूम में एक व्यक्ति ने सूचना दी थी, कि शंकर नाम का एक व्यक्ति जो नजदीक ही गांव में रहता है । उसका अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ और पत्नी से झगड़ा करने के बाद वह सिद्धेश्वर इलाके की तरफ चला गया । पीछे पीछे उसकी पत्नी 5 बच्चों को लेकर वहीं पहुंच गई। सिद्धेश्वर इलाके में नहर के नजदीक दोनों के बीच फिर से झगड़ा हुआ और उसके बाद पति पत्नी दोनों ने मिलकर एक एक बच्चे को नहर में उठाकर फेंक दिया और खुद भी नहर में कूद गए। इस घटना के बाद अब जोधपुर से एसडीआरएफ की दो टीमें मौके पर बुलाई गई है।
अभी तक सिर्फ 9 साल के बच्चे की मिली लाश
फिलहाल परिवार के अन्य लोगों से पूछताछ की तैयारी जालौर पुलिस कर रही है। अभी तक पुलिस को 9 साल के बेटे प्रकाश की लाश मिली है । अन्य लोगों को जीवित निकालने की कोशिश की जा रही है।