राजस्थान के जयपुर में 60 साल के बुजुर्ग की हत्या, वजह सिर्फ कार पार्किंग का विवाद

राजस्थान के जयपुर में एक छोटे से विवाद के पीछे कुछ लोगों ने 60 साल के बुजुर्ग की पीट पीटकर हत्या कर दी। हैरानी की बात तो यह है कि आरोपियों द्वारा जिसके घर के सामने खुद की कार पार्किंग करते थे। उसी की हत्या कर दी है।

subodh kumar | Published : May 31, 2024 10:26 AM IST

जयपुर. घर के बाहर कार पार्क करने का मामूली झगड़ा हत्या तक पहुंच गया। पड़ोसी ने अपने ही पड़ोसी को डंडों से इतना पीटा वह बेहोश हो गया। अस्पताल ले गए तो पता चला मौत हुई काफी देर हो चुकी है। मामला राजधानी जयपुर के गलता गेट थाना इलाके का है। पुलिस ने हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।आरोपियों की तलाश की जा रही है। जिसकी हत्या की गई है उनकी उम्र 60 साल है और नाम गोपाल खंडेलवाल है।

पड़ोसी से कार पार्किंक का विवाद

Latest Videos

पुलिस ने बताया गोपाल खंडेलवाल गलता गेट थाना क्षेत्र में शांति कॉलोनी में रहते थे। उनकी रामगंज बाजार में दुकान है‌। उनके दो बेटे हैं जिनका नाम लव और कुश है। दोनों प्राइवेट जॉब करते हैं। कुश ने पुलिस को बताया पड़ोसी प्रभु दयाल से करीब डेढ़ महीने से कार की पार्किंग को लेकर विवाद चल रहा था।

डंडों से पीटकर किया बेहोश

हर रात वह अपनी कार हमारे घर के बाहर लगते थे और इसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था। पिछले 5-6 दिन से हाथापाई की नौबत बार-बार आ रही थी। कल शाम को भी यही हुआ। उसके बाद रात में पड़ोसी प्रभु दयाल और पिता गोपाल खंडेलवाल का झगड़ा हुआ। प्रभु दयाल और उसके दो बेटों ने गोपाल खंडेलवाल को डंडों से बेहोश होने तक पीटा ।

यह भी पढ़ें : ये कैसी बेटी, प्रेमी के लिए भाई और बाप के टुकड़े कर फ्रिज में ठूंसे

इलाज के दौरान मौत

अस्पताल में गोपाल खंडेलवाल की मौत हो गई। देर रात पुलिस पहुंची लेकिन प्रभु दयाल और उसके दोनों बेटे फरार हो गए। पुलिस ने बताया तीनों लोग प्रॉपर्टी का काम करते हैं। उल्लेखनीय है की राजधानी जयपुर की पुरानी गलियों में कार पार्किंग करने को लेकर कुछ नियम बने हुए हैं, लेकिन बहुत कम कर चालक उन नियमों की पालना करते हैं।

यह भी पढ़ें : UP : विधवा म​हिला से युवक ने किया ऐसा वादा, फिर कभी नहीं कर सकी उसे मना

Share this article
click me!

Latest Videos

बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो