कोटा राजस्थान में गर्मी का कहर, दो दिन में लग गए लाशों के ढेर, 21 लोगों की हुई मौत

Published : May 31, 2024, 11:27 AM IST
kota

सार

राजस्थान के कोटा में गर्मी का कहर लगातार बरस रहा है। हालात यह है कि अस्पताल में पिछले दो दिन में लाशों के ढेर लग गए हैं। क्योंकि यहां करीब 21 लवारिस शव मिले हैं।

जयपुर. राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर लगातार जारी है। यहां हालात इस कदर हो चुके हैं कि अब तक सैकड़ो लोग गर्मी में बीमार होकर अस्पतालों में इलाज ले रहे हैं। इतना ही नहीं करीब 60 लोगों की गर्मी से मौत हो चुकी है। इसी बीच राजस्थान के कोटा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।

कोटा में दो दिन में 21 शव मिले

यहां पिछले 48 घंटे में 21 अज्ञात शव बरामद हुए हैं। हालांकि इन सभी को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और अब पुलिस उनके परिजनों की तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है कि इन सभी की गर्मी के चलते मौत हुई है। लेकिन चिकित्सा विभाग ने अभी उनकी मौत की पुष्टि नहीं की है।

गर्मी के मरीजों के लिए स्पेशल वार्ड

इनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। आपको बता दे कि राजस्थान में लगातार पड़ रही गर्मी के बीच अब चिकित्सा विभाग भी अलर्ट मोड पर है। प्रदेश के समस्त अस्पतालों में गर्मी से बीमारी के इलाज के लिए अलग से वार्ड बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें : ये कैसी बेटी, प्रेमी के लिए भाई और बाप के टुकड़े कर फ्रिज में ठूंसे

इन इलाकों में मिले शव

कोटा में पिछले 48 घंटे में गुमानपुरा,कोतवाली, महावीर नगर,खेड़ा आदि इलाकों में शव मिले। अज्ञात शव मिलने पर उन्हें मोर्चरी में रखवाया जाता है। पहले कुछ दिनों तक उनके परिजनों की तलाश की जाती है। यदि परिजन नहीं मिलते हैं तो फिर यूं ही पुलिस उनका अंतिम संस्कार कर देती है। इसके अतिरिक्त वर्तमान में कई ऐसी संस्थाएं हैं जो भी लावारिस लाश का अंतिम संस्कार करती है।

यह भी पढ़ें : UP : विधवा म​हिला से युवक ने किया ऐसा वादा, फिर कभी नहीं कर सकी उसे मना

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज
राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल