नागौर में बस से टक्कर के बाद आग का गोला बनी कार, जिंदा जल गया अधिवक्ता

राजस्थान के नागौर जिले में बस और कार में टक्कर हो गई। हादसे के बाद कार में आग लग गई जिसमें सवार अधिवक्ता की मौत हो गई।

Yatish Srivastava | Published : Sep 1, 2023 10:18 AM IST / Updated: Sep 01 2023, 03:52 PM IST

नागौर। राजस्थान के नागौर जिले भीषण सड़क हादसे में कार सवार एक व्यक्ति जिंदा जल गया।‌ बस से भिड़ंत के बाद कार में आग लग गई और जब तक चालक उसमें निकल पाता लपटों ने विकराल रूप ले लिया था। चालक की कार में ही जलने से मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस ने मौके से जली हुई कर बरामद की है और कार को फिलहाल पुलिस थाने में रखवाया गया है।  

एडवोकेट कैलाश नारायण के रूप में हुई पहचान
मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने बताया कि कार में सवार एडवोकेट की पहचान मेड़ता सिटी निवासी कैलाश नारायण के रूप में हुई है। कैलाश नारायण वैसे तो भंवाल इलाके के रहने वाले थे, लेकिन कई सालों से मेड़ता रोड पर अपने परिवार के साथ रह रहे थे।‌ पुलिस को कार में से शव के जो अवशेष मिले हैं उन्हें मुर्दाघर में रखवाया है।

Latest Videos

पढ़ें. बाइकसवार फोटोग्राफर को टक्कर मारते हुए भागी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, युवक ने तोड़ा दम

लॉज की ढाणी के पास हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि मेड़ता सिटी इलाके में लाज की ढाणी के नजदीक एक बस सवारी को लेने के लिए रुकी हुई थी। दूसरी ओर से कार में सवार वकील कैलाश नारायण आ रहे थे।‌ अचानक कार और बस में टक्कर हो गई। 

पढ़ें.  पुष्कर में हादसा: भोलेनाथ का जलाभिषेक करने जा रहे 2 भाइयों को कार ने कुचला

कार में सीएनजी किट लीक होने से लगी आग
कैलाश नारायण ने कार की स्टेरिंग दूसरी तरफ मोड़ी लेकिन सीएनजी किट में से गैस लीक होने लगी और धमाके के साथ देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। कुछ देर तक वकील ने कार से बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन उसके बाद उसकी सांसें थम गईं। आग लगने से अफरातफरी मच गई। सूचना पर पुलिस और दमकल पहुंची और आग बुआई।

Share this article
click me!

Latest Videos

इस एक शर्त पर Hezbollah को बख्श देगा Israel, लेकिन हूतियों की खैर नहीं! । Nasrallah
500 के नोट पर अनुपम खेर की तस्वीर, एक्टर ने पकड़ा माथा-जानें वायरल वीडियो का सच। Anupam Ker
मिथुन चक्रवर्ती को मिल चुके हैं ये 10 बड़े अवार्ड्स, अब मिलेगा दादा साहब फाल्के
चुनाव से पहले गाय 'राज्यमाता' घोषित, महाराष्ट्र सरकार ने खेल दिया बड़ा दांव
नवरात्र 2024: नोट कर लें 03 अक्टूबर को कलश स्थापना के 6 सबसे शुभ मुहूर्त