नागौर में बस से टक्कर के बाद आग का गोला बनी कार, जिंदा जल गया अधिवक्ता

Published : Sep 01, 2023, 03:48 PM ISTUpdated : Sep 01, 2023, 03:52 PM IST
accident died

सार

राजस्थान के नागौर जिले में बस और कार में टक्कर हो गई। हादसे के बाद कार में आग लग गई जिसमें सवार अधिवक्ता की मौत हो गई।

नागौर। राजस्थान के नागौर जिले भीषण सड़क हादसे में कार सवार एक व्यक्ति जिंदा जल गया।‌ बस से भिड़ंत के बाद कार में आग लग गई और जब तक चालक उसमें निकल पाता लपटों ने विकराल रूप ले लिया था। चालक की कार में ही जलने से मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस ने मौके से जली हुई कर बरामद की है और कार को फिलहाल पुलिस थाने में रखवाया गया है।  

एडवोकेट कैलाश नारायण के रूप में हुई पहचान
मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने बताया कि कार में सवार एडवोकेट की पहचान मेड़ता सिटी निवासी कैलाश नारायण के रूप में हुई है। कैलाश नारायण वैसे तो भंवाल इलाके के रहने वाले थे, लेकिन कई सालों से मेड़ता रोड पर अपने परिवार के साथ रह रहे थे।‌ पुलिस को कार में से शव के जो अवशेष मिले हैं उन्हें मुर्दाघर में रखवाया है।

पढ़ें. बाइकसवार फोटोग्राफर को टक्कर मारते हुए भागी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, युवक ने तोड़ा दम

लॉज की ढाणी के पास हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि मेड़ता सिटी इलाके में लाज की ढाणी के नजदीक एक बस सवारी को लेने के लिए रुकी हुई थी। दूसरी ओर से कार में सवार वकील कैलाश नारायण आ रहे थे।‌ अचानक कार और बस में टक्कर हो गई। 

पढ़ें.  पुष्कर में हादसा: भोलेनाथ का जलाभिषेक करने जा रहे 2 भाइयों को कार ने कुचला

कार में सीएनजी किट लीक होने से लगी आग
कैलाश नारायण ने कार की स्टेरिंग दूसरी तरफ मोड़ी लेकिन सीएनजी किट में से गैस लीक होने लगी और धमाके के साथ देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। कुछ देर तक वकील ने कार से बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन उसके बाद उसकी सांसें थम गईं। आग लगने से अफरातफरी मच गई। सूचना पर पुलिस और दमकल पहुंची और आग बुआई।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची